ग्राम खकरा चौरई की रहने वाली दुर्गा पति रमेश नरवाहें उम्र 55 वर्ष और भुजालो पति रमेश डेहरिया उम्र 60 वर्ष पर सुबह खेत में सियार ने आकर हमला बोल दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। महिलाओं ने अपनी जान बचाकर पत्थर मारकर सियार को वहां से भगाया। वहीं राहुल डेहरिया 26 वर्ष, आयुष 15 वर्ष और कोमल चंद्रवंशी 50 वर्ष निवासी खकरा चौरई को भी खंरोच आई है, जिनका प्राथमिक उपचार किया गया।
यह भी पढ़ें- चांदी के कड़े चुराने के लिए काट दिए महिला के पैर, नाले में फेंका शव
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
घटना के संबंध में परिजन को सूचना दी गई। जानकारी लगते ही मौके पर पहुंचे परिजन ने सिंगोड़ी से 108 एंबुलेंस के पायलट नमन सोनी और ईएमटी आकाश नगारे को सूचित किया, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों घायल महिलाओं को जिला अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल, दोनों महिलाओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। यह भी पढ़ें- Organ Donation : जाते-जाते 4 लोगों की जिंदगी ‘रोशन’ कर गईं मनीषा, यहां 58वीं बार बना ग्रीन कॉरिडोर