छिंदवाड़ा

महिलाएं बन रही सशक्त

अभियान में गरीबी में जीवन यापन करने वाले परिवारों की महिलाओं को समूहों और उनके बड़े संगठनों के रूप में संगठित कर सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना

छिंदवाड़ाDec 14, 2017 / 05:16 pm

arun garhewal

Women are empowered

छिंदवाड़ा. सौंसर. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, जनपद पंचायत सौंसर अंतर्गत ग्राम खापा, उटेकाटा, बानाबाकोड़ा, छिंदेवानी, रंगारी, बेरड़ी, कोपड़ावाडी़ कला, निमनी एवं तीनखेड़ा में 15 दिवसीय सीआरपी ड्राइव के समापन पर ग्राम पंचायत भवन में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में जिला परियोजना प्रबंधक हेमेन्द्र भकने, जिला प्रबंधक, शैलेन्द्र मिश्रा, सुनील मिश्रा, सहायक जिला प्रबंधक रेणुका भार्गव, ब्लॉक प्रबंधक संजय सोधियां, एवं सदस्य ईश्वर यादव, संतोष मांझी एवं सुनीता मसानी उपस्थित रहे। जिला परियोजना प्रबंधक हेमेन्द्र भकने ने बताया कि सभी विकासखंडों मे मिशन के कार्यालय का संचालन जनपद स्तर पर किया जा रहा है। आजीविका मिशन ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले निर्धन परिवारों के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण को सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है। अभियान में गरीबी में जीवन यापन करने वाले परिवारों की महिलाओं को समूहों और उनके बड़े संगठनों के रूप में संगठित कर सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। मिशन का मूल लक्ष्य गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को संगठित कर उनकी आजीविका को सुदृढ़ कर उच्चतम स्तर तक ले जाना है।
जिसके चलते मिशन के द्वारा लक्षित परिवार को स्वसहायता समूह के माध्यम से संगठित करने हेतु प्रयास किये जा रहे है, शीघ्रता से इस कार्य को करने के लिये शिवपुरी जिले से 40 प्रशिक्षित महिलाओं का दल दिनांक 07.11.2017 से 06.12.2017 तक विकासखण्ड अंतर्गत 19 ग्राम – रामाकोना, बोरगांव, देवी ,घोटी, पिपला कान्हान, रामपेठ, पंधराखेड़ी, सावंगा, पारहसिंगा, नंदेवानी, खापा, उटेकाटा, बानाबाकोड़ा, कोपड़ावाडी़ कला, छिंदेवानी, रंगारी, बेरड़ी, निमनी एवं तिनखेड़ा मे गरीब महिलाओ को मिषन का उद्देश्य बताते हुये समूह गठन हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही साथ ग्रामीण महिलाओं को आजीविका संवर्धन हेतु विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

ये भी पढ़े…
अंत्योदय अध्यक्ष ने की शिकायत
परासिया. ब्लॉक अंत्योदय समिति अध्यक्ष जगदीश पाल ने पुलिस अनुभाग अधिकारी से शिकायत की कि ग्राम सिरगोरा में सोमवार को आयोजित खंड स्तरीय लोक कल्याण शिविर में उन्हें मंच से बोलने नहीं दिया और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। उस समय मंच पर एसडीएम, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित अधिकारी उपस्थित थे लेकिन उन्होंने इस परिस्थिति को रोकने का कोई प्रयास नहीं किया।
23 दिसम्बर को निकलेगी पदयात्रा
पंाढुर्ना. जामसांवली पदयात्रा का 23 दिसंबर निकाली जाएगी। जामसांवली पदयात्रा समिति के अनुसार शनिवार 23 दिसंबर को सुबह 7 बजे यह यात्रा गुजरी बाजार चौक से प्रस्थान करेगी। इससे पहले 19 दिसंबर दिन मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन गुजरी चौक में होगा। समिति ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों से 18 दिसंबर तक सदस्यता लेने कहा है।
टास्क फोर्स की बैठक में बनेगी रूपरेखा
सौंसर. दस्तक अभियान के सफल आयोजन के लिए 14 दिसंबर को जनपद सभागृह में टास्क फोर्स की अन्तरविभागीय बैठक रखी गई है। बैठक के संबंध में बीएमओ एनके शास्त्री ने बताया कि टास्क फोर्स की बैठक एसडीएम डीएन सिंह की अध्यक्षता में होगी जिसमें दस्तक अभियान से संबंधित कार्ययोजना एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम पर चर्चा कर रूपरेखा बनाई जाएगी।

Hindi News / Chhindwara / महिलाएं बन रही सशक्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.