नए कलेक्टर को आखिर क्यों पसंद आया छिंदवाड़ा
रायसेन से छिंदवाड़ा में आते ही देखी व्यवस्थित सड़कें और स्वच्छता, विकास के प्रति जागरुकता ने भी मन मोहा
छिंदवाड़ा•Apr 08, 2016 / 07:18 pm•
छिंदवाड़ा. रायसेन से स्थानांतरित होकर आए नए कलेक्टर जेके जैन को पहली नजर में ही छिंदवाड़ा शहर पसंद आ गया। अपने पहले भ्रमण में शहर के तीन तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग, अंदरुनी व्यवस्थित सड़कें और स्वच्छता देखकर प्रफुल्लित हो गए। शहर की शांत फिजां और विकास के प्रति नागरिकों की जागरुकता के भी मुरीद हो गए। शुक्रवार को पत्रकारों ने जब वर्ष 2002 बैच के इस सीनियर आईएएस अधिकारी से पहला सवाल छिंदवाड़ा की पसंद पर किया तो उन्होंने इस तरह अपनी राय जाहिर कर दी।
जैन ने कहा कि उन्होंने रायसेन समेत तीन जिलों की कलेक्टरी की है और हर शहर का मिजाज देखा है। उनमें छिंदवाड़ा सबसे अलग है। इसकी प्राकृतिक सुंदरता, सांस्कृतिक विरासत और विकास के प्रति ललक ने उनका दिल जीत लिया है। वे हर नागरिक के सुझाव का सम्मान करते हुए विकास को आगे बढ़ाएंगे। उनका लक्ष्य निवृतमान कलेक्टर महेशचंद्र चौधरी की अधूरी परियोजनाओं पेंच परियोजना, सेज, कोल ब्लॉक का विस्तार समेत अन्य को पूरा कराना होगा।
Hindi News / Chhindwara / नए कलेक्टर को आखिर क्यों पसंद आया छिंदवाड़ा