छिंदवाड़ा

बुजुर्ग महिला ने दी गाली तो युवक ने की मारपीट, महिला की मौत के बाद आरोपी पुलिस पकड़ में

देहात पुलिस ने किया अंधे हत्याकांड का खुलासा, उपचार के दौरान महिला की हो गई थी मौत

छिंदवाड़ाDec 06, 2024 / 04:49 pm

Jitendra Singh Rajput

dehat-thana

छिंदवाड़ा. देहात पुलिस ने एक अंधे हत्याकांड का गुरुवार को खुलासा किया है, अज्ञात आरोपी ने बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया कि बुजुर्ग महिला ने आरोपी के साथ गाली गलौज की थी जिसके बाद गुस्से में उसने महिला पर ईट से हमला किया था।

देहात टीआई गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि 20 नवंबर को प्रार्थी समन (31) पिता फगनू सराठी निवासी परतला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मां सुंदर बाई सराठी (18) नवंबर की शाम कहीं चली गई थी जो 19 नवंबर को सुबह पांच बजे बर्डे की होटल के सामने परतला में घायल अवस्था में मिली थी। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया तथा आरोपी की तलाश शुरू कर दी। महिला ने उपचार के दौरान एक दिसंबर को दम तोड़ दिया, पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर प्रकरण में गंभीरता दिखाते हुए जांच तेज कर दी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhindwara / बुजुर्ग महिला ने दी गाली तो युवक ने की मारपीट, महिला की मौत के बाद आरोपी पुलिस पकड़ में

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.