देहात टीआई गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि 20 नवंबर को प्रार्थी समन (31) पिता फगनू सराठी निवासी परतला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मां सुंदर बाई सराठी (18) नवंबर की शाम कहीं चली गई थी जो 19 नवंबर को सुबह पांच बजे बर्डे की होटल के सामने परतला में घायल अवस्था में मिली थी। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया तथा आरोपी की तलाश शुरू कर दी। महिला ने उपचार के दौरान एक दिसंबर को दम तोड़ दिया, पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर प्रकरण में गंभीरता दिखाते हुए जांच तेज कर दी।