scriptबुजुर्ग महिला ने दी गाली तो युवक ने की मारपीट, महिला की मौत के बाद आरोपी पुलिस पकड़ में | Patrika News
छिंदवाड़ा

बुजुर्ग महिला ने दी गाली तो युवक ने की मारपीट, महिला की मौत के बाद आरोपी पुलिस पकड़ में

देहात पुलिस ने किया अंधे हत्याकांड का खुलासा, उपचार के दौरान महिला की हो गई थी मौत

छिंदवाड़ाDec 06, 2024 / 04:49 pm

Jitendra Singh Rajput

dehat-thana

dehat-thana

छिंदवाड़ा. देहात पुलिस ने एक अंधे हत्याकांड का गुरुवार को खुलासा किया है, अज्ञात आरोपी ने बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया कि बुजुर्ग महिला ने आरोपी के साथ गाली गलौज की थी जिसके बाद गुस्से में उसने महिला पर ईट से हमला किया था।
देहात टीआई गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि 20 नवंबर को प्रार्थी समन (31) पिता फगनू सराठी निवासी परतला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी मां सुंदर बाई सराठी (18) नवंबर की शाम कहीं चली गई थी जो 19 नवंबर को सुबह पांच बजे बर्डे की होटल के सामने परतला में घायल अवस्था में मिली थी। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया तथा आरोपी की तलाश शुरू कर दी। महिला ने उपचार के दौरान एक दिसंबर को दम तोड़ दिया, पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर प्रकरण में गंभीरता दिखाते हुए जांच तेज कर दी।
  • जो मुझे गाली देता है मैं उसे मारता हूं।

  • पुलिस जांच में सामने आया कि ग्राम गांगीवाड़ा के कृष्णकुमार सूर्यवंशी ने रोहित (22) पिता रमेश परतेती निवासी गांगीवाड़ा के साथ गाली गलौच की तो रोहित ने मारपीट की थी। जिसने बताया कि जो मुझसे गाली गलौच करता है मैं उसे मारता हूं। जांच में सामने आया कि महिला हर किसी के साथ गाली गलौज करती थी। रोहित परतेती से 19 नवंबर को बर्डे होटल के सामने हुए घटना के संबंध में पुलिस ने पूछताछ की तो उसने गाली गलौज करने पर बुजुर्ग महिला के साथ रात में मारपीट करने की बात स्वीकारी, लेकिन उसे यह उम्मीद नहीं थी कि महिला की मौत हो जाएगी। पुलिस ने इस संबंध में सीसीटीवी खंगाले तो आरोपी ने वारदात को अंजाम देना सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया है। इस अंधे हत्याकांड के खुलासे में देहात थाना प्रभारी गोविंद सिंह राजपूत, एसआई देवकरन डेहरिया, रामकुमार बघेल, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र पाल, आरक्षक सौरभ बघेल, उमेश उइके, ओमनरेश सहित अन्य की मुख्य भूमिका रही है।

Hindi News / Chhindwara / बुजुर्ग महिला ने दी गाली तो युवक ने की मारपीट, महिला की मौत के बाद आरोपी पुलिस पकड़ में

ट्रेंडिंग वीडियो