scriptWeather: दिन भर धूप-छांव ने खेली आंख-मिचौली | Weather: Sun and shade played hide and seek throughout the day | Patrika News
छिंदवाड़ा

Weather: दिन भर धूप-छांव ने खेली आंख-मिचौली

जिले में अब तक 927.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज, पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक

छिंदवाड़ाAug 22, 2024 / 12:41 pm

ashish mishra

छिंदवाड़ा. मौसम में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है। बीते दो दिनों से हो रही बारिश बुधवार को थम गई। पूरे दिन कभी तेज धूप तो कभी छांव होती रही। इस दौरान कई बार आसमान में बादलों ने डेरा डाला, लेकिन बिन बरसे निकल गए। मौसम विभाग ने 21 से 25 अगस्त तक घने बादल रहने एवं गरज चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। अधिकतम तापमान 28-29 डिग्री सेन्टीग्रेट एवं न्यूनतम तापमान 22-23 डिग्री सेन्टीग्रेट के मध्य रहने की संभावना है। अधिकतम सापेक्षित आद्र्रता 88-96 प्रतिशत एवं न्यूनतम सापेक्षित आद्र्रता 66-80 प्रतिशत रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम एवं पश्चिम दिशाओ में बहने एवं 5-18 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है। आगामी दिनों में मौसम को देखते हुए किसानों को खेतों में कीटनाशक व फफूंद नाशक दवाओं एवं नत्रजन युक्त उर्वरकों का उपयोग मौसम खुलते तक न करने की सलाह दी गई है।
दलहनी, तिलहनी एवं सब्जिओं वाली फसल में उचित जल निकासी की व्यवस्था करने को कहा गया है। फसलों में नाइट्रोजन की टॉप ड्रेसिंग बारिश रुकने के बाद ही करने को कहा गया है। मक्के की फसल में अधिक नमी हो जाने के कारण सीथ ब्लाइट रोग के संक्रमण होने पर इसकी रोकथाम हेतु किसान दवा का तने में अच्छी तरह से छिडक़ाव करें। कुछ क्षेत्र में मक्के की फसल में अधिक नमी हो जाने के कारण तना गलन (स्टेम रॉट) रोग के संक्रमण की सूचना मिली है, इसकी रोकथाम हेतु किसानों को खेत में जल निकासी की उचित व्यवस्था करने एवं अधिक मात्रा में नत्रजन ऊवरक का उपयोग न करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा दवा का छिडक़ाव करने की सलाह दी गई है।
परासिया में चार इंच बारिश दर्ज
बारिश इस बार जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में मेहरबान है। 24 घंटे में परासिया में लगभग चार इंच बारिश दर्ज की गई है। इस बार जिले में अब तक अच्छी बारिश हुई है। अब तक 927.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जबकि जिले की औसत वर्षा 1059 मिमी है। गत वर्ष इस अवधि तक 870 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 21 अगस्त को सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 18 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसमें तहसील छिंदवाड़ा में 8.4, तामिया में 16, अमरवाड़ा में 5.2, हर्रई में 34.8, परासिया में 90.2, जुन्नारदेव में 25, चांद में 3.4 और उमरेठ में 15.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 631.7, मोहखेड़ में 1294.3, तामिया में 1211, अमरवाड़ा में 1079.8, चौरई में 779.4, हर्रई में 847.2, बिछुआ में 847.6, परासिया में 902.9, जुन्नारदेव में 973.8, चांद में 979.2 और उमरेठ में 660.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

Hindi News/ Chhindwara / Weather: दिन भर धूप-छांव ने खेली आंख-मिचौली

ट्रेंडिंग वीडियो