scriptWeather in chhindwara: दिन में अधिकतर समय छाए रहे बदरा, हुई बूंदाबादी | Weather in Chhindwara: Clouds remained overcast for most of the day, drizzle occurred | Patrika News
छिंदवाड़ा

Weather in chhindwara: दिन में अधिकतर समय छाए रहे बदरा, हुई बूंदाबादी

अभी तक 363.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज

छिंदवाड़ाJul 20, 2024 / 12:47 pm

ashish mishra

छिंदवाड़ा. जुलाई माह का तृतीय सप्ताह शुरु हो चुका है, लेकिन मानसून अभी जिले में पूरी तरह सक्रिय नहीं हा पाया है। अलग-अलग क्षेत्रों में कभी धूप तो कभी हल्की बारिश तो कभी बूंदाबादी हो रही है। शुक्रवार को भी ऐसा ही मौसम रहा। सुबह से लेकर शाम तक अधिकतर समय आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर में कई बार रूक-रूककर बूंदाबादी हुई। मौसम विभाग ने 20 से 24 जुलाई तक घने बादल रहने एवं तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 28-31 डिग्री सेन्टीग्रेट एवं न्यूनतम तापमान 21-23 डिग्रीण् सेन्टीग्रेट के मध्य रहने की संभावना है। अधिकतम सापेक्षित आद्र्रता 91-96 प्रतिशत एवं न्यूनतम सापेक्षित आद्र्रता 68-77 प्रतिशत रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा पश्चिम एवं दक्षिण-पश्चिम दिशा में बहने एवं 11-23 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है ।
जिले में अभी तक 363.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज
जिले में अभी तक 363.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 502.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में 19 जुलाई को सुबह 8 बजे समाप्त 24 घंटों के दौरान 14.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। तहसील छिंदवाड़ा में 06, तामिया में 14, अमरवाड़ा में 50, चौरई में 18, हर्रई में 51.2, बिछुआ में 18.4, परासिया में 1.1, जुन्नारदेव में 1.2 और उमरेठ में 0.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून से अभी तक तहसील छिंदवाड़ा में 289.5, मोहखेड़ में 495.8, तामिया में 375, अमरवाड़ा में 540.8, चौरई में 370.6, हर्रई में 307.8, बिछुआ में 424.2, परासिया में 265, जुन्नारदेव में 248.4, चांद में 456 और उमरेठ में 225.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

Hindi News/ Chhindwara / Weather in chhindwara: दिन में अधिकतर समय छाए रहे बदरा, हुई बूंदाबादी

ट्रेंडिंग वीडियो