6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Weather in chhindwara: मौसम ने ली करवट, दिन में अधिकतर समय छाए रहे बदरा

इस हफ्ते ऐसे ही रहेगा मौसम, अगले हफ्ते बूंदाबादी की संभावना

2 min read
Google source verification
weather.jpg

#Weather

छिंदवाड़ा. बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान और पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार को मौसम ने एक बार फिर करवट ले लिया। सुबह से शाम तक अधिकतर समय सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा। आसमान पर बादलों का डेरा जमा रहा। इस वजह से अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान लुढक़ गया। अधिकतम तापमान 30.1 डिसे एवं न्यूनतम तापमान 14.3 डिसे रिकॉर्ड किया गया। जबकि सोमवार को अधिकतम तापमान 29.5 डिसे एवं न्यूनतम तापमान 14.3 डिसे रिकॉर्ड किया गया। आगामी कुछ दिन ऐसे ही मौसम के रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले हफ्ते प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में बादल छाने के बाद हल्की बारिश हो सकती है। इसके बाद नवंबर अंत से तापमान में भी तेजी से गिरावट आएगी और तेज सर्दी पडऩा शुरू हो जाएगी। बता दें कि बीते कुछ दिनों से सुबह एवं शाम को ठंड तो वहीं दिन में धूप से गर्मी महसूस हो रही है। वहीं कई जगह रात में घर के बाहर लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। हालांकि अभी तेज ठंड पडऩे का इंतजार है।


इस हफ्ते साफ से मध्यम बादल रहने की संभावना
मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। 22 से 26 नवम्बर के बीच साफ से मध्यम बादल रहने एवं वर्षा नहीं होने की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान 29-30 डिग्री सेन्टीग्रेट एवं न्यूनतम तापमान 13-14 डिग्री. सेन्टीग्रेट के मध्य रहने की संभावना है। अधिकतम सापेक्षित आद्र्रता 65-82 प्रतिशत एवं न्यूनतम सापेक्षित आद्र्रता 50-55 प्रतिशत रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में हवा उत्तर-पूर्व एवं पूर्व दिशा में बहने एवं 6-8 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है।

खड़ी फसल की सिंचाई करने की सलाह
आगामी दिनों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए किसानों को खड़ी फसल की सिंचाई करने की सलाह दी गई है। साथ ही साथ रबी फसलों की बुवाई शुरू करने, मिट्टी में संचित नमी को बचाने के लिए बुवाई के साथ पाटा भी लगाने को कहा गया है।


बीते दिनों में ऐसे बदला तापमान

तिथि अधिकतम न्यूनतम

21 नवंबर 30.1 14.3
20 नवंबर 29.5 14.3
19 नवंबर 19.9 14.0
18 नवंबर 29.4 12.6
17 नवंबर 29.0 12.9
16 नवंबर 28.9 13.5
15 नवंबर 29.1 13.9
14 नवंबर 29.0 13.4
13 नवंबर 29.7 13.6
12 नवंबर 30.0 14.3
11 नवंबर 31.8 16.0
10 नवंबर 30.9 15.8
9 नवंबर 31.0 14.5
8 नवंबर 30.9 14.4
7 नवंबर 31.2 13.6