शारदीय नवरात्रि के दौरान मां शैलपुत्री के मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। वैसे तो आम दिनों में भी मंदिर में काफी चहल पहल होती है लेकिन नवरात्र के समय की बात ही कुछ और है। ऐसे में अगर आपके मन में भी कोई इच्छा है तो जरूर करें मां शैलपुत्री के दर्शन, होगी हर मनोकामना पूरी…
मां शैलपुत्री का प्रथम दर्शना जागृत पीठ
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के बुधवारी बाजार में स्थित ये मंदिर देशभर में अपने चमत्कारों के लिए जाना जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये मंदिर आज लगभग 200 साल पुराना है। ये मंदिर मां शैलपुत्री का प्रथम दर्शना जागृत पीठ नाम से मशहूर है। माता से श्रद्धालुओं की अटूट आस्था जुडी हुई है। आम दिनों में भी दर्शन के लिए गजब की भीड़ उमड़ती है। ये भी पढ़ें – Navratri 2024: चमत्कारी मंदिर जहां देवी मां करती हैं भक्तों से बात, नवरात्रि में लगता है भव्य मेला
मनोकामना की देवी
इस मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि जो महिलाएं संतान सुख से वंचित है वो यहां आकर अगर मन्नत मांगती है तो उनकी सूनी गोद मां शैलपुत्री जल्द भर देती है। इसके आलावा जिनकी शादी नहीं हो रही होती है वैसे लोग भी यहां मन्नत मांगने आते है। लोगों का कहना है कि शैलपुत्री मां कभी भी किसी भक्त को खाली हाथ लौटने नहीं देती है। ये भी पढ़ें – Navratri 2024 : नवरात्रि में सीधी हो जाती है मां कंकाली की टेढ़ी गर्दन, दर्शन के लिए उमड़ता है जन सैलाब