छिंदवाड़ा

Viral Video: चलती ट्रेन में चढ़ते हुए फिसला युवक का पैर, देखें फिर कैसे बची जान

Viral Video: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के हिरदागढ़ रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शिक्षक ने युवक की जान बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी।

छिंदवाड़ाDec 05, 2024 / 02:36 pm

Himanshu Singh

Viral Video: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो कि जुन्नारदेव के हिरदागढ़ रेलवे स्टेशन का बताया जा रहा है। उसमें एक व्यक्ति ट्रेन को पकड़ने के चक्कर में चलती ट्रेन में लटका गया। जिसे देख स्टेशन में खड़े दूसरे व्यक्ति ने उसकी जान बचाई।
दरअसल, छिंदवाड़ा से नागपुर की ओर जाने वाली शहडोल एक्सप्रेस हिरदागढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई थी। तभी युवक नाश्ता लेने के लिए स्टेशन पर उतरा था। इसी दौरान ट्रेन अचानक आगे निकलने लगी तो युवक ट्रेन को पकड़ने के लिए लटक गया। उस दौरान युवक का अचानक से पैर स्लिप हो गया। वह चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच वाली जगह में जान लगा वहां पर मौजूद एक टीचर ने अपनी जान पर खेलकर युवक की जान बचाई।

परिवार के साथ जा रहा था नागपुर


युवक अपने परिवार के साथ छिंदवाड़ा से नागपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन हिरदागढ़ में रूकी तो वह नाश्ता लेने के लिए गया हुआ था। तब उसका पैर प्लेटफॉर्म पर स्लिप हो गया। हालांकि अब वह सुरक्षित है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhindwara / Viral Video: चलती ट्रेन में चढ़ते हुए फिसला युवक का पैर, देखें फिर कैसे बची जान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.