दरअसल, छिंदवाड़ा से नागपुर की ओर जाने वाली शहडोल एक्सप्रेस हिरदागढ़ रेलवे स्टेशन पर रुकी हुई थी। तभी युवक नाश्ता लेने के लिए स्टेशन पर उतरा था। इसी दौरान ट्रेन अचानक आगे निकलने लगी तो युवक ट्रेन को पकड़ने के लिए लटक गया। उस दौरान युवक का अचानक से पैर स्लिप हो गया। वह चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच वाली जगह में जान लगा वहां पर मौजूद एक टीचर ने अपनी जान पर खेलकर युवक की जान बचाई।
परिवार के साथ जा रहा था नागपुर
युवक अपने परिवार के साथ छिंदवाड़ा से नागपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रेन हिरदागढ़ में रूकी तो वह नाश्ता लेने के लिए गया हुआ था। तब उसका पैर प्लेटफॉर्म पर स्लिप हो गया। हालांकि अब वह सुरक्षित है।