छिंदवाड़ा

दहशत में ग्रामीण, खेतों में काम के दौरान कर रहे डंडों से सुरक्षा

सिंगोड़ी के समीप खकरा चौरई में सियार ने किया था दो महिलाओं पर हमला, संधर्ष के दौरान सियार को मारा

छिंदवाड़ाNov 10, 2024 / 06:17 pm

Jitendra Singh Rajput

jila asptaal

छिंदवाड़ा. सिंगोड़ी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खकरा चौरई व आसपास के ग्रामीणों में सियार को लेकर दहशत बनी हुई है, एक दिन पहले शुक्रवार की सुबह पांच बजे खेत में सो रही दो महिलाओं पर सियार ने हमला कर दिया, इस हमले में दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुए, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। संघर्ष के दौरान महिलाओं ने सियार को मार दिया। इस हमले की घटना के बाद ग्राम खकरा चौरई क्षेत्र में खेतों में काम करने वाले किसानों व मजदूरों में दहशत का माहौल है। खेतों में मक्के की घानी में लगे मजदूर व किसान या तो घटना के बाद खेत में काम नहीं कर रहे है या फिर दिन के उजाले में काम करने के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए कुछ लोग तैनात है जो हाथ में डंडा लिए है। शुक्रवार-शनिवार की रात को खेतों में सोकर अपनी फसल की रक्षा करने का रिस्क किसान व मजदूर नहीं ले रहे है।

  • पागल हुआ सियार, तीन दिनों से कर रहा था हमला

  • खकरा चौरई और सिंगोड़ी के निवासियों ने बताया की उक्त सियार तीन दिनों से हमला कर रहा था इस मामले में तीन घायल सामने आए थे, जिनका इलाज जिला अस्पताल में हुआ है। शनिवार को वन विभाग ने सिंगोड़ी में मृत सियार का पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया, वहीं घायलों ने विभाग को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है। वन अधिकारी शांत स्वभाव वाले जानवर को पागल होने के बाद घटना करना बता रहे है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhindwara / दहशत में ग्रामीण, खेतों में काम के दौरान कर रहे डंडों से सुरक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.