किसान के हाथ में लिपट गया सांप
घटना पांढुर्ना के बेलगांव की है जहां रहने वाला राजू कंगाली नाम का किसान मवेशियों को चारा डालने के लिए खेत गया था। खेत में रखे चारे के ढेर से उसने जैसे ही चारे को उठाया तो एक सांप उचटकर उसके हाथ से लिपट गया। हालांकि सांप उसे काट पाता इससे पहले ही किसान राजू ने सांप का मुंह पकड़ लिया। हाथ में लिपटे सांप का मुंह पकड़े हुए किसान तुरंत मदद के लिए भागा और अपने परिवार के सदस्य के साथ करीब 10 किमी. दूर पांढुर्ना में सर्प मित्र अमित संभारे के पास पहुंचा। जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद हाथ में लिपटे सांप को अलग किया और किसान की जान बचाई। हाथ से सांप के अलग होने के बाद किसान राजू की जान में जान आई। सर्प मित्र ने बताया कि जो सांप किसान के हाथ में लिपटा था वो धामन प्रजाति का था जो काफी गुस्सैल प्रवत्ति का होता है और अगर किसान उसका वक्त पर मुंह नहीं पकड़ता तो सांप उसे डस सकता था जिससे उसकी जान भी जा सकती थी।
देखें वीडियो-
चरम पर था नाग-नागिन का प्यार
किसान राजू ने बताया कि चारे में दो सांप थे जो मेटिंग कर रहे थे लेकिन उन पर उसकी नजर नहीं गई। अचानक चारा उठाने पर सांप भड़क गया और उस अटैक कर दिया और हाथ से लिपट गया लेकिन दूसरा सांप वहां से जाते हुए उसने देखा था। किसान राजू ने बताया कि सांप के हाथ से लिपटते ही उसने सांप के मुंह को अपनी उंगलियों से जोर से दबा लिया जिसके कारण वो उसे काट नहीं पाया। अगर सांप काट लेता तो उसकी जान भी जा सकती थी।
देखें वीडियो-