शहर की यातायात व्यवस्था को सर्वाधिक प्रभावित करती है, बस चालकों की मनमानी। नियमों और आदेश की बात करें तो इन बसों को निर्धारित स्टैंड से निकलकर सीधे शहर के बाहर जाना है, लेकिन हकीकत ये है कि शहर के हर रूट पर अघोषित बस स्टैंड बना दिए गए है, जहां इन बसों को रोककर सवारियों को बैठाया जाता है।