छिंदवाड़ा

कमलनाथ ने काटा हनुमानजी की फोटो वाला केक, भाजपा बोली -हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़

भाजपा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए इसे हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ बताया है, उन्होंने ये केक छिंदवाड़ा जिले के शिकारपुर में काटा है.

छिंदवाड़ाNov 16, 2022 / 05:13 pm

Subodh Tripathi

कमलनाथ ने काटा हनुमानजी की फोटो वाला केक, भाजपा बोली -हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़

भोपाल. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ अपने जन्मदिन से पहले ही सुर्खियों में आ गए हैं, दरअसल उन्होंने एक ऐसा केक काट दिया है, जिसमें हनुमानजी की तस्वीर नजर आ रही है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि केक में अंडा भी होता है, ऐसे में भाजपा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए इसे हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ बताया है, उन्होंने ये केक छिंदवाड़ा जिले के शिकारपुर में काटा है, जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

कमलनाथ द्वारा काटे गए केक में साफ नजर आ रहा है कि केक मंदिर के शिखर स्टाइल में बनाया गया है, जिसमें सबसे ऊपर हनुमानजी की तस्वीर नजर आ रही है, केक की सबसे ऊपर वाली लेयर में जननायक लिखा है, दूसरी लेयर में माननीय कमलनाथ जी और नीचे ही नीचे वाली लेयर में लिखा है हम है छिंदवाड़ा वाले। ये केक काटते ही कमलनाथ पर भाजपा ने तंज कसना शुरू कर दिया है।

भाजपा ने बताया हनुमानजी का अपमान
वैसे तो पूर्व सीएम कमलनाथ का बर्थडे 18 नवंबर का है, लेकिन उनके प्रशंसकों द्वारा उनका बर्थ डे एक दो दिन पहले से ही मनाया जा रहा है, इस केक को काटते समय कमलनाथ के साथ कई कांग्रेस नेता भी नजर आ रहे हैं, इस मामले में छिंदवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष बंटी साहू ने कहा कि पूर्व सीएम की हनुमानजी में बिल्कुल आस्था नहीं है, वे हिंदू धर्म की आस्था से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

https://twitter.com/BJP4MP/status/1592811518105595904?ref_src=twsrc%5Etfw
इस घटना को भाजपा ने दु:खद और निंदनीय बताया है, उनका साफ कहना है कि वे कैसा भी केक काटे लेकिन उन्हें उस पर हनुमानजी का फोटो नहीं लगवाना चाहिए था, ये लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।

Hindi News / Chhindwara / कमलनाथ ने काटा हनुमानजी की फोटो वाला केक, भाजपा बोली -हिंदुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.