छिंदवाड़ा

पुलिस के तिरंगा यात्रा रोकने के बाद हंगामा, 15 लोगों को हिरासत में लेकर शाम को छोड़ा

एएसपी ने पहुंचकर दी समझाइश, अखंड हिंदू वाहिनी सेना और करणी सेना ने किया था आयोजन

छिंदवाड़ाOct 19, 2024 / 12:25 pm

Jitendra Singh Rajput

chhindwara

छिंदवाड़ा. चौरई के स्टेडियम मैदान से भोपाल तक अखंड हिंदू वाहिनी सेना और करणी सेना की तिरंगा यात्रा को पुलिस ने रोक दिया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। एकत्रित भीड़ ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पैदल यात्रा निकालने पर अड़े रहे, लेकिन पुलिस ने इजाजत नहीं दी। एसडीओपी सौरभ तिवारी ने यात्रा को स्टेडियम पर ही रोक दिया। हंगामे के बाद मामला बिगड़ता देख आसपास के थानों सहित जिले से बड़ी संख्या में पुलिस बल और वज्र वाहन बुलाकर तैनात किया गया।

सूचना के बाद जिले के एएसपी अवधेश प्रताप सिंह चौरई पहुंचे और पदाधिकारियों से बातचीत की। एएसपी ने कहा कि रैली के बजाय प्रतिनिधिमंडल ले जाकर मांगें रखें। हमें कोई आपत्ति नहीं। समझाने के बाद बात नहीं मानने पर अखंड हिंदू वाहिनी सेना और करणी सेना के 15 प्रमुख लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और शाम को उन्हें छोड़ दिया गया। यात्रा के आयोजक अरुण प्रताप सिंह, उदय ठाकुर, रणधीर ठाकुर और जितेंद्र चौरे ने बताया कि हमारी यात्रा का उद्देश्य मुख्यमंत्री से मिलकर उनके समक्ष प्रदेश में समान नागरिक संहिता कानून, जनसंख्या नियंत्रण कानून, समान शिक्षा कानून जैसे दस जरूरी मामलों पर जनहित में कानून बनाकर प्रदेश में जल्द लागू किए जाने की मांग रखना था, परंतु दुर्भाग्य है कि तानाशाह दिखाकर हमें तिरंगा यात्रा निकालने से रोका जा रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhindwara / पुलिस के तिरंगा यात्रा रोकने के बाद हंगामा, 15 लोगों को हिरासत में लेकर शाम को छोड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.