छिंदवाड़ा

डिवाइडर से टकराया ट्रक

टोल टैक्स बचाने सकरे मार्ग पर दौड़ रहे ट्रक

छिंदवाड़ाJul 27, 2019 / 04:53 pm

sunil lakhera

डिवाइडर से टकराया ट्रक

रामाकोना. नागपुर-छिंदवाड़ा मार्ग पर रामाकोना गांधी स्मारक के सामने छिंदवाड़ा की ओर से आ रहे ट्रक के सामने अचानक जीप आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में ट्रक ड्राइवर ने रोड पर लगे डिवाइडर में ट्रक घुसा दिया। हालांकि इससे बड़ा हादसा टल गया। जानमाल की कोई हानि नहीं हुई।
टोल टैक्स बचाने सकरे मार्ग पर दौड़ रहे ट्रक- सारणी से छिंदवाड़ा मार्ग जहां जुन्नारदेव से छिंदवाड़ा के बीच दो टोल टैक्स नाके पड़ते हैं। भारी वाहन चालक टोल टैक्स बचाने के के चक्कर में अम्बाड़ा से उमरेठ, गाजनडोह, छाबड़ी, जमुनियजेठू कुण्डाली होते हुये पोआमा पहुंचकर छिंदवाड़ा मुख्य मार्ग पर पहुंचते है। यह मार्ग देहातों से होकर गुजरकर जाता है तथा यह मार्ग अत्यंत सकरा है जिसपर बड़ी संख्या में बड़े ट्रक बेलगाम दौड़ते हैं जिससे साइड न मिलने पर छोटे दुपहिया-चौपहिया वाहन चालक अनियंत्रित होकर पटरी से नीचे उतरकर गिर जाते है। जिससे इस मार्ग पर प्रतिदिन कोई न कोई दुर्घटना होती ही रहती है।
इसी मार्ग पर गुरुवार को ग्राम जमुनियाजेठू से कुण्डाली के बीच एक ट्रक एमपी 28भ्0187 जो सुकलुढाना छिंदवाड़ा निवासी राजा उइके पिता शिवप्रसाद उईके का बताया जा रहा हैए 60 से 70 की स्पीड में सडक़ पर लहराते हुये अनियंत्रित होकर चल रहा था जिसे वाहन चालक अम्मिलाल यादव शराब के नशे में धुत्त होकर चला रहा था ग्रामीणों की सूचना पर देहात थाने की डायल 100 पुलिस ने ट्रक को कुण्डाली में रोका नही तो यह अनियंत्रित ट्रक ना जाने कितनों की जान ले लेता।

Hindi News / Chhindwara / डिवाइडर से टकराया ट्रक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.