छिंदवाड़ा

जल महोत्सव में पर्यटकों का उत्साह, प्रशासन ने बढ़ाया समय

समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने कहा, अवैध कॉलोनाइजर्स पर दर्ज कराएं एफआईआर

छिंदवाड़ाDec 24, 2024 / 12:43 pm

manohar soni

छिंदवाड़ा. जिले में पहली बार हो रहे जल महोत्सव में पर्यटकों का खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसे बढ़ाने की मांग को देखते हुए कलेक्टर ने सोमवार को समय सीमा की बैठक में जिला अधिकारियों से विचार विमर्श किया और जल महोत्सव को आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया है। जिले के माचागोरा जल क्षेत्र में 20 दिसंबर से प्रारंभ हुआ जल महोत्सव अब 25 दिसंबर के बाद भी जारी रहेगा। जब तक पर्यटक डिमांड करेंगे, तब तक इसे जारी रखा जाएगा।
बैठक में कलेक्टर ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जेल बगीचा के आस पास पुन: अतिक्रमण शुरू हो गया है, हटवाने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने अवैध कॉलोनाइजर्स पर की गई कार्यवाही के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की और सभी प्रकरणों में एफआईआर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि एफआईआर करने में थाना प्रभारी की हीलाहवाली सामने आई तो कार्यवाही का प्रस्ताव उच्च स्तर पर भेजा जाएगा।
कलेक्टर ने सिविल सर्जन और सीएमएचओ को शासकीय अस्पतालों की समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित कराने और टॉयलेट्स की समुचित सफाई के लिए प्रत्येक घंटे में साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मी नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बायो वेस्ट का भी समुचित प्रबंधन और निपटान सुनिश्चित कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत सिंगल कनेक्शन में जिले की प्रगति संतोषजनक नहीं है। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में जल जीवन मिशन के कार्यों की हर हफ्ते समीक्षा करेंगे। सीएम हेल्पलाइन में ‘ए’ ग्रेड के लिए बधाई दी। एसडीएम छिंदवाड़ा को ढीमरखेड़ा से ग्राम कुहिया मार्ग में ब्रिज निर्माण में आ रहे अतिक्रमण को हटवाने कहा।
…..
सुशासन सप्ताह पर हुई कार्यशाला
छिन्दवाड़ा. सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सुशासन के लिए जिले में विगत माहों में हुए नवाचारों और गुड गवर्नेंस प्रैक्टिसेस के बारे में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया । साथ ही इन नवाचारों की एक आइडिया के रूप में हुई शुरुआत से लेकर क्रियान्वयन और उसकी सफलता तक की प्रक्रियाओं पर चर्चा की।
….

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhindwara / जल महोत्सव में पर्यटकों का उत्साह, प्रशासन ने बढ़ाया समय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.