अक्टूबर से खुल जाएंगे चार गांवों में और होम स्टे
जिले के चार और पर्यटन ग्रामों में अक्टूबर माह में मप्र टूरिज्म बोर्ड की ओर से होम स्टे पर्यटकों के लिए खुल जाएंगे। चिमटीपुर पातालकोट का बेहद खूबसूरत गांव है तो वहीं जुन्नारदेव रोड पर तामिया से करीब पांच किलोमीटर दूर धूसावानी में तीन होम स्टे खुलेंगे। मंधान डैम के बैक वॉटर के टापू पर काजरा गांव बसा है। छिंदवाड़ा-भोपाल रोड पर सीताडोंगरी से तीन किलोमीटर अंदर पर्यटन ग्राम चोपना है। होम स्टे का फायदा पर्यटक दीपावली के बाद छुट्टियों व न्यू ईयर के सीजन में उठा सकेंगे। पर्यटकों के लिए खान-पान, सफाई व अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
पर्यटकों में मक्का, महुआ के व्यंजन लोकप्रिय
तामिया और पातालकोट आने वाले पर्यटकों की चाह स्थानीय व्यंजनों पर रहती है। वे भ्रमण के दौरान मक्का, महुआ, कोदो-कुटकी के आदिवासी व्यंजनों का स्वाद भी ले रहे हैं। इसकी महक मप्र, महाराष्ट्र, दिल्ली, मुंबई समेत अन्य राज्यों के पर्यटकों तक पहुंच रही है।
मानसून सीजन में नागपुर, भोपाल से पहुंचे पर्यटक
मानसून सीजन में पर्यटन पाइंट तामिया, पातालकोट, देलाखारी के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने पर्यटकों की होड़ लगी रही। ये पर्यटक नागपुर, भोपाल समेत अन्य मेट्रो सिटी से आए। ये पर्यटन पूरे साल चलता है। इससे स्थानीय आबादी को रोजगार के साधन मिल रहे हैं। अब यहां पचमढ़ी में रुकने वाले पर्यटक आने लगे हैं।