scriptजोशीले अंदाज में निकली टॉर्च (मशाल) रैली, देखें तस्वीरें | Patrika News
छिंदवाड़ा

जोशीले अंदाज में निकली टॉर्च (मशाल) रैली, देखें तस्वीरें

खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2022 की टॉर्च (मशाल) रैली बुधवार को मप्र के प्रथम पर्वतारोही भगवान सिंह कुशवाह एवं उनकी टीम के साथ भोपाल, नरसिंहपुर होते हुए पुलिस लाइन पहुंची।

छिंदवाड़ाJan 26, 2023 / 02:19 am

Sanjay Kumar Dandale

ph_1.jpeg
1/6

छिंदवाड़ा. खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2022 की टॉर्च (मशाल) रैली बुधवार को मप्र के प्रथम पर्वतारोही भगवान सिंह कुशवाह एवं उनकी टीम के साथ भोपाल, नरसिंहपुर होते हुए पुलिस लाइन पहुंची।

ph_6.jpeg
2/6

कलेक्टर शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा समेत अन्य अधिकारियों, खिलाडिय़ों ने इसकी अगवानी की। खेल शिक्षक, छात्र-छात्राओं, समाजसेवी संस्थाओं, जिले के सभी खेल संघों के अध्यक्ष, सचिव व खिलाडिय़ों ने टॉर्च रैली का स्वागत किया।

 

ph_2.jpeg
3/6

जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि खेलो इण्डिया यूथ गेम्स 2022 के थीम गाने पर नाचते हुए पूरे जोश में प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों व लगभग 1200 खिलाडिय़ों, छात्र-छात्राओं, गणमान्य नागरिकों ने टॉर्च रैली को पुलिस लाइन से नगर भ्रमण कराया।

ph_3.jpg
4/6

 

टार्च मशाल रैली पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा में सभी ने संकल्प लिया कि अब बनेगा छिन्दवाड़ा नंबर 1, स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 एवं स्वच्छ भारत मिशनए नगर निगम छिन्दवाड़ा के ब्रांड एम्बेसडर युवा गायक बादल भारद्वाज एवं फिटनेस एक्सपर्ट उत्सव बैरागी ने 2023 के स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत स्वच्छता की अलख जगाके स्वच्छता की शपथ दिलाई।

 

ph_4.jpg
5/6

बादल भारद्वाज ने अपना गीत श्दम दमा दम दमकेगा अब छिन्दवाड़ा... गाकर सबको मंत्रमुग्ध किया ।

ph_5.jpg
6/6

शपथ के बाद बाद पुन: भगवान सिंह कुशवाह को टॉर्च (मशाल) सौंपते हुए जिला बैतूल के लिए रिले को रवाना किया गया।

Hindi News / Photo Gallery / Chhindwara / जोशीले अंदाज में निकली टॉर्च (मशाल) रैली, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.