छिंदवाड़ा

तीन नाबालिग ने घर में की थी चोरी, डेढ़ लाख के जेवरात बरामद

धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने किया खुलासा, घर में सो रहा था परिवार तक दिया वारदात को अंजाम

छिंदवाड़ाJul 22, 2024 / 07:18 pm

Jitendra Singh Rajput

chhindwara police

छिंदवाड़ा. कुंडीपुरा थाना अंतर्गत धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने घर पर हुई चोरी का खुलासा किया है। नरसिंहपुर मार्ग स्थित शुभवास्तु ग्रेड कॉलोनी के समीप रहने वाले धर्मेंद्र (४३) पिता सरवन सिंह राजपूत ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने इस चोरी का खुलासा करते हुए तीन नाबालिग चोरों को पकड़ा है। तीनों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया जब परिवार के लोग सो रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से तकरीबन डेढ़ लाख रुपए के जेवरात बरामद किए है। छह जून २०२४ को धर्मेंद राजपूत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रात में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए, रात में अलमारी की आवाज आने पर उठकर देखा गया तो एक व्यक्ति गेलरी से नीचे कूदकर भागता दिखाई दिया। शिकायत में पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस ने जांच के दौरान पूछताछ व आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो कुछ संदिग्ध नजर आए, जिनसे पूछताछ के बाद पूरा मामला खुलकर सामने आ गया तथा चोरों से चोरी के जेवरात बरामद किए गए। तीनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर किशोर न्यायबोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी धरमटेकड़ी महेन्द्र शाक्य, सउनि जगदीश सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक विजय पाल, विनय कुमार, दीपक नायक, आरक्षक चंद्रपाल बघेल, राहुल शर्मा, आलम खान, दीपेश श्रीवास्तव, अंकित, आदित्य रघुवंशी साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhindwara / तीन नाबालिग ने घर में की थी चोरी, डेढ़ लाख के जेवरात बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.