पुलिस ने जांच के दौरान पूछताछ व आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो कुछ संदिग्ध नजर आए, जिनसे पूछताछ के बाद पूरा मामला खुलकर सामने आ गया तथा चोरों से चोरी के जेवरात बरामद किए गए। तीनों नाबालिगों को गिरफ्तार कर किशोर न्यायबोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी धरमटेकड़ी महेन्द्र शाक्य, सउनि जगदीश सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक विजय पाल, विनय कुमार, दीपक नायक, आरक्षक चंद्रपाल बघेल, राहुल शर्मा, आलम खान, दीपेश श्रीवास्तव, अंकित, आदित्य रघुवंशी साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
- एक नाबालिग नरसिंहपुर का
पकड़े गए तीनों नाबालिग में से एक पातालेश्वर, खापाभाट तथा नरसिंहुपर का है। चोरी की वारदात के दौरान एक नाबालिग कार पर चढकऱ पहले माले पर पहुंचा था तथा दो नीचे खड़े थे। खापाभाट का आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में पकड़ा चुका है जो कि नरसिंहपुर जेल में बंद था इस दौरान नरसिंहपुर के आरोपी से मुलाकात हुई थी। जिसके बाद उन्होंने साथ में चोरी की वारदात की योजना बनाई।