छिंदवाड़ा

इस दिवाली जरूरतमंदों के चेहरों पर आएगी मुस्कान

दानदाताओं की पहल से होगी खुशियों की रोशनी

छिंदवाड़ाOct 22, 2024 / 07:46 pm

mantosh singh

दानदाताओं की पहल से होगी खुशियों की रोशनी

छिंदवाड़ा. इस दीपावली जिले में खुशियों की रोशनी फैलाने के लिए लोग दिल खोलकर दान कर रहे हैं। पत्रिका और सोनी कम्प्यूटर एजुकेशन के सहयोग से चलाए जा रहे अभियान में बड़ी संख्या में जिलेवासी कंबल, साडिय़ां, खिलौने और अन्य आवश्यक वस्तुएं दान कर रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य है, जरूरतमंदों की दीपावली को भी खुशियों से भरना और उनका जीवन थोड़ा आसान बनाना है। इस पुनीत अभियान में भाग लेकर लोगों को अपार संतुष्टि मिल रही है। दान देने वालों का कहना है कि इस नेक काम का हिस्सा बनकर वे बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। उनके लिए यह केवल वस्त्र या सामान देना नहीं है, बल्कि यह समाज के उन तबकों तक खुशियों का संदेश पहुंचाने का जरिया है, जो समाज की मुख्य धारा से दूर रह जाते हैं।
यह पहल इस बात को सार्थक करती है कि खुशियों वाली दीपावली सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि इसे सच्चाई में बदलने की जिम्मेदारी सभी की है। यदि आप भी इस दीपावली किसी जरूरतमंद की मदद करना चाहते हैं, तो आपके पास भी मौका है। आप नए या पुराने पर अच्छी स्थिति में मौजूद कपड़े और अन्य उपयोगी सामग्री सोनी कम्प्यूटर एजुकेशन में जमा करवा सकते हैं। इस दीपावली अपने घरों में खुशियों की रोशनी फैलाने के साथ-साथ किसी जरूरतमंद के जीवन में भी रोशनी लाने का यह सुनहरा अवसर है।

Hindi News / Chhindwara / इस दिवाली जरूरतमंदों के चेहरों पर आएगी मुस्कान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.