छिंदवाड़ा

सूना घर देखकर करते थे वारदात, पुलिस ने किया तीन चोरियों का खुलासा

एक आरोपी पकड़ में एक फरार, 95 हजार के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए धरमटेकड़ी चौकी पुलिस ने

छिंदवाड़ाAug 10, 2024 / 12:28 pm

Jitendra Singh Rajput

chhindwara police

छिंदवाड़ा. एक के बाद एक हो रही चोरियों ने धरमटेकड़ी चौकी पुलिस की नींद उड़ा दी थी, लगातार जांच के बाद पुलिस ने उस गिरोह का पकडऩे में सफलता पाई है जो सूना घर देखकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने ऐसी तीन चोरियों का खुलासा किया है, गिरोह का एक आरोपी पकड़ में है जबकि उसका साथी फरार है। पुलिस ने आरोपी के पास से 95 हजार रुपए के सोने व चांदी के जेवरात बरामद किए है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता आयोजित कर इन चोरियों का खुलासा किया तथा जानकारी देते हुए बताया कि आठ जुलाई 2024 को संगराम (50) पिता नारायण सिंह रघुवंशी निवासी बिंद्रा कॉलोनी कुंडीपुरा, 17 जुलाई 2024 को संजय (35) पिता मदन सिंह रघुवंशी निवासी बसंत कॉलोनी तथा 30 जुलाई को पवन (32) पिता अरेश चाचड़ा निवासी गली नंबर दो बसंत कॉलोनी कुंडीपुरा में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर सोने, चांदी के जेवरात व नकदी ले उड़े थे।
चोरियों के बाद कुंडीपुरा थाने की पुलिस जांच कर रही थी तथा मुखबिर, साइबर सेल एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने शेखर (22) पिता दिलीप यादव निवासी कैलाश नगर चूनाभट्टा को पकड़ा। जिससे पुलिस ने सघनता व बारीकी से पूछताछ की तो शेखर ने चोरी करना कबूला तथा अपने एक अन्य साथी का नाम बताया। पुलिस अन्य आरोपी की तलाश कर रही है। इस चोरी के खुलासे में धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी एसआई महेंद्र शाक्य, सउनि संदीप सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक विजय पाल, विनय कुमार, दीपक नायक, आरक्षक आलम खान, सूरज, जीवन सहित साइबर सेल से आदित्य रघुवंशी की मुख्य भूमिका रही है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhindwara / सूना घर देखकर करते थे वारदात, पुलिस ने किया तीन चोरियों का खुलासा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.