छिंदवाड़ा

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

पुलिस ने अंधे कत्ल के आरोपियों को भेजा जेल
नदी में मिला था युवक का शव

छिंदवाड़ाJan 24, 2025 / 07:44 pm

mantosh singh

छिंदवाड़ा. देहात पुलिस ने गांगीवाड़ा कुलबेहरा नदी में मिले शव के मामले में तीन दिन में खुलासा कर दिया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में सामने आया कि आरोपी मनीष साहू के मृतक की पत्नी से प्रेम संबंध थे। आरोपियों ने षड्यंत्र पूर्वक साजिश रचते हुए हत्या को अंजाम दिया। हत्या के बाद शव को कुलबेहरा नदी में फेंक दिया था। पूछताछ में आरोपी ने प्रेमिका और अपने साथी के साथ हत्या करना स्वीकार कर लिया है। पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित उसके प्रेमी और आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस को 20 जनवरी को सूचना मिली थी कि गांगीवाड़ा कुलबेहरा नदी के पुल के नीचे पानी में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है तथा उसकी बाइक समीप पड़ी हुई है। शव की शिनाख्त खुनाझिर कला, मोहखेड़ निवासी केवल सल्लाम के रूप में की गई। प्रथम दृष्टया यह सडक़ हादसा प्रतीत हो रहा था। शव के शॉर्ट पीएम में गला दबाने एवं सिर में आई गंभीर चोट के कारण मौत होना सामने आया था। इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी अजय पांडे के निर्देशन में देहात थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत ने टीम का गठन किया। टीम ने केवल के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली तथा सीसीटीवी की मदद ली। इसके बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची।
पुलिस की जांच में सामने आया कि केवल सल्लाम की पत्नी विनिता सल्लाम के आरोपी मनीष साहू से प्रेम संबंध थे। इसकी जानकारी केवल को लग गई थी, जिसके कारण पत्नी से आए दिन विवाद और झगड़ा होने लगा। इसी कारण विनिता के कहने पर मनीष साहू ने उसके दोस्त विकाश उर्फ विक्की साहू के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। आरोपी ने 18 जनवरी को केवल को जमकर शराब पिलाई। इसके बाद गांगीवाड़ा कुलबेहरा नदी के पास ले जाकर गमछे से केवल का गला घोंटकर उसके सिर और मुंह पर पत्थर पटककर हत्या कर दी।
घटना को सडक़ हादसा का रूप देने के उद्देश्य से मृतक का शव एवं बाइक को कुलबेहरा नदी के समीप फेंक दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी मनीष साहू 30 साल निवासी खूनाझिरकलां, मोहखेड़, विकास उर्फ बिक्की साहू 21 निवासी ग्राम छुई थाना कान्हीवाड़ा सिवनी और विनिता सल्लाम 32 साल निवासी ग्राम खूनाझिरकला मोहखेड़ को गिरफ्तार किया है। इस मामले के खुलासे में निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत थाना प्रभारी देहात, उपनिरीक्षक रामकुमार बघेल, देवकरण डेहरिया, सउनि. कमलेश सत्यार्थी, आरक्षक गजानंद, सौरभ बघेल, ओमनरेश बघेल पन्नालाल इवनाती, आरक्षक संगीता, सैनिक दयाराम की विशेष भूमिका रही।

Hindi News / Chhindwara / पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.