छिंदवाड़ा

नहीं थमा उल्टी-दस्त का प्रकोप, 63 मरीज और मिले

कलेक्टर, एसपी ने किया गांव का मुआयना

छिंदवाड़ाOct 04, 2024 / 07:01 pm

mantosh singh

कलेक्टर, एसपी ने किया गांव का मुआयना किया

पांढुर्ना. ग्राम पंचायत चीचखेड़ा में उल्टी दस्त का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां फैले उल्टी दस्त की वजह से बुधवार देर रात तक 63 मरीजों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उल्टी-दस्त किस कारण से फैला इस बात का पता लगाने सीएमएचओ के निर्देश पर डॉ. राहुल नाग ने पहुंचकर मरीजों के सेम्पल लिए।
ज्यादा मरीज होने पर कलेक्टर अजयदेव शर्मा, एसपी सुंदरसिंह कनेश, एसडीएम नेहा सोनी, जनपद पंचायत सीईओ ललित चौधरी ने गांव का मुआयना किया। यहां पहुंचने पर अधिकारियों को गांव में चारों ओर गंदगी और कचरे का अंबार मिला। गांव की नालियां जाम थीं।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सचिव विजेन्द्र धुर्वे से पूछा गांव में स्वच्छता अभियान चलाया था कि नहीं। इस पर सचिव ने हां में जवाब दिया। फिर कलेक्टर ने फोटो दिखाने कहा तो सचिव बोला डिलिट हो गई। कलेक्टर ने साफ-सफाई को लेकर लापरवाही बरतने पर सचिव को नोटिस जारी किया है।

Hindi News / Chhindwara / नहीं थमा उल्टी-दस्त का प्रकोप, 63 मरीज और मिले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.