छिंदवाड़ा. शहर में गुरूवार की रात यातायात थाने के सामने गाड़ी आपस से टकरा जाने के कारण तीन युवकों ने मौके पर हंगामा करते हुए युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान तीनों आरोपी युवक के साथ बीच सडक़ पर मारपीट करते नजर आए जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई थी। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई, कोतवाली पुलिस ने मारपीट की घटना कर मौके पर तनाव पैदा करने वाले तीनों युवक निकलेश पिता राजू डेहरिया निवासी पीजी कॉलेज के पास, जितेंद्र पिता सदाराम वर्मा एवं राजेश पिता सदाराम वर्मा निवासी पीजी कॉलेज पानी टंकी के पास को पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद गिरफ्तार कर कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया तथा तीनों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है।
Hindi News / Chhindwara / दबंगई दिखाने वालों के पकड़वाए कान, कोतवाली पुलिस ने निकाला जुलूस