छिंदवाड़ा

लापता युवक का शव डुंगरिया के जंगलों में मिला, हत्या का संदेह

फाइनेंस कंपनी में करता था रिकवरी का काम, पैर बंधे थे रस्सी से, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ होगा मामला

छिंदवाड़ाOct 06, 2024 / 12:08 pm

Jitendra Singh Rajput

छिंदवाड़ा. जुन्नारदेव थाना अंतर्गत डुंगरिया चौकी के कोठी देव के जंगल में युवक का क्षतविक्षत अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिस युवक का शव मिला है वह दो अक्टूबर से लापता था तथा उसकी गुमशुदगी दमुआ थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने युवक की शिनाख्त अंजय (22) पिता सुमरलाल मालवी निवासी झिलमिली अमरवाड़ा से की है जो कि जुन्नारदेव में रहकर स्पंदना फाइनेंस कंपनी में रिकवरी का कार्य कर रहा था। दो अक्टूबर को घोड़ावाड़ी झरना क्षेत्र में रिकवरी करने आया था तथा तीन अक्टूबर को उसकी बाइक दमुआ थाना क्षेत्र में सडक़ किनारे खड़ी मिली थी। बताया जा रहा है कि पांच अक्टूबर को कोठीदेव के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि जंगल में कोई शव पड़ा है।

ग्रामीणों ने पुलिस को हत्या के बाद शव जंगल में फेंकने की जानकारी दी थी। तीन दिन पुराना था शव तथा शव के पैर में रस्सी बंधी हुई थी। इस मामले को पुलिस संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम के बाद पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। सूचना मिलने पर एसडीओपी जुन्नारदेव राजेश बंजारा, थाना प्रभारी जुन्नारदेव राकेश सिंह बघेल, दमुआ थाना प्रभारी मोहन मर्सकोले, चौकी प्रभारी डुंगरिया संजय सोनवानी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा था।

संबंधित विषय:

Hindi News / Chhindwara / लापता युवक का शव डुंगरिया के जंगलों में मिला, हत्या का संदेह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.