नहीं बदली छत के पीछे कचरा फेंक ने की आदत
इस स्वच्छता सर्वेक्षण में छत के पिछले हिस्से में कचरा फेंकने की आदत बदलना मकसद था। अभी भी लोग घरों से निकलने वाले कचरे को छत से पीछे वाले हिस्से में फेंक देते हैं। इस बारे में शहर में कोई जागरूक अभियान नहीं चलाया जा रहा है। इससे लोगों की आदत में बदलाव नहीं आ पाया है। ये समस्या हर वार्ड में मौजूद है।सीवर लाइन वर्क से गड्ढों में कीचड़, आवागमन प्रभावित
इस समय भारी बारिश के दौरान नगर निगम क्षेत्र सीवर लाइन के कार्य कर रहे हैं। सडक़ें खोदी जा रही हैं। उसके गड्ढों में हर दिन बारिश का पानी भर रहा है। ऐसे में सडक़ का आवागमन निरंतर जारी है। निगम अधिकारी भी मान रहे हंै कि सीवर लाइन निर्माण एजेंसी काम के दबाव के चलते बारिश में काम करने मजबूर है।जामुनझिरी की प्रोसेसिंग एक कंपनी को सौंपी
जामुनझिरी कचरा प्लांट से आय अर्जित करने की दृष्टि से नगर निगम ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत निजी एजेंसियों को पेशकश की थी। निगम इंजीनियर अभिनव तिवारी का कहना है कि ये एजेंसी इस प्रोजेक्ट में काम कर अपनी रिपोर्ट देगी। इस आधार पर कचरा की प्रोसेसिंग से आय अर्जित कर निगम को डाटा देना होगा। उसके बाद आगे की प्रक्रिया तय होगी। इनका कहना है
नगर निगम में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए कर्मचारियों को हर कर्मचारी को काम सौंपा गया है। इस बार सर्वेक्षण में बेहतर अंक प्राप्त करने प्रयासरत हैं।
-विक्रम अहके, महापौर
नगर निगम में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां की जा रही हैं। इसके लिए कर्मचारियों को हर कर्मचारी को काम सौंपा गया है। इस बार सर्वेक्षण में बेहतर अंक प्राप्त करने प्रयासरत हैं।
-विक्रम अहके, महापौर