छिंदवाड़ा

चौरई में भारत माता और गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा स्थापित

नगर पालिका ने शहर के दो चौकों में भारतमाता और गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा स्थापित की हैं। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक चौक पर गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा और चांद रोड चौक पर भारत माता की प्रतिमा स्थापित की गई।

छिंदवाड़ाAug 17, 2023 / 10:51 pm

Rahul sharma

Statue of Bharat Mata and Goswami Tulsidas installed in Chaurai

छिंदवाड़ा/ चौरई . नगर पालिका ने शहर के दो चौकों में भारतमाता और गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा स्थापित की हैं। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक चौक पर गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा और चांद रोड चौक पर भारत माता की प्रतिमा स्थापित की गई।
प्रतिमाओं का अनावरण पूर्व विधायक पं रमेश दुबे, विधायक सुजीत सिंह, गंभीर सिंह, नपाध्यक्ष पूर्णिमा जैन, जनपद अध्यक्ष सरोज रघुवंशी, उपाध्यक्ष सिरपत नायक की मौजूदगी में किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे। इसके साथ ही दोनों स्थलों का नाम भारत माता चौक और मानस चौक घोषित किया गया। सावन मास के बुधवार को मोहखेड़ में महिलाओं ने कावड़ यात्रा निकाली। यात्रा गाजे-बाजे के साथ राममंदिर से, राधाकृष्ण मंदिर, शिव मंदिर, थाना मोहल्ला बाजार चौक, साईं मंदिर, जूना मोहल्ला माता मंदिर होते हुए राममंदिर प्रांगण पहुंची। यहां भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। महिलाओं ने केशरिया, पीले रंग की साड़ी व पुरुषों ने भगवा रंग के गमछे डाले हुए थे। बम-बम भोले के जयकारे गंूजते रहे। कांवड़ यात्रा मे सरला साहू, शंकुन साहू , राधा साहू, कृष्णा साहू, मीना साहू, वंदना साहू ,नीतू साहू, अंजू साहू , माया साहू, कंचन साहू, नेहा साहू, पूष्पा साहू, प्रमिला साहू,सुनीता माटे, सीता साहू, किरण माटे, अनिता साहू संगीता साहू व महिलाएं शामिल हुई।

Hindi News / Chhindwara / चौरई में भारत माता और गोस्वामी तुलसीदास की प्रतिमा स्थापित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.