छिंदवाड़ा

Sports: एसीसी क्लब को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची बालाजी क्लब

रजत कडु ने 50 गेंद पर बनाए 85 रन, आज होगा तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच

छिंदवाड़ाJan 22, 2023 / 01:09 pm

ashish mishra

Sports: एसीसी क्लब ने सिम्स क्लब को 25 रन से हराया

छिंदवाड़ा. इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर आयोजित सांसद कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच बालाजी क्रिकेट क्लब व एसीसी क्लब के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बालाजी क्लब ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 177 रन बनाए। टीम की तरफ से रजत कडु ने सर्वाधिक नाबाद 50 गेंदों में 85 रन व परीक्षिति त्रिपाठी ने 24 रन का योगदान दिया। एसीसी क्लब के गेंदबाज उज्ज्वल सूर्यवंशी ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसीसी क्लब 19.3 ओवर में 151 रनों पर आलआउट हो गई। एसीसी के बल्लेबाज हेमंत केवट ने 40 रन, शुभम गुप्ता ने 34 रन, कासिफ कुरेशी ने 28 रन बनाए। बालाजी क्लब के गेंदबाज दर्शित बोरगावकर व यशवंत कुमार ने तीन-तीन विकेट व आशुतोष पवार ने दो विकेट लिए। मैच बालाजी क्लब ने 26 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैन ऑफ द मैच रजत कडु को प्रदान किया गया। मैच में अंपायर पवन गवाने, शैलेन्द्र बिंदवारी, शुभम मंडराह रहे।। स्कोरर डीके रॉय चौधरी व आकाश सूर्यवंशी रहे। कमेंट्रेटर श्रांत चन्देल रहे।
आज का मैच
रविवार को प्रतियोगिता का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा। दोपहर 12 बजे से सर्कुलर बॉयज क्लब व एसएएफ बटालियन क्लब के मध्य मैच होगा।

Hindi News / Chhindwara / Sports: एसीसी क्लब को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची बालाजी क्लब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.