bell-icon-header
छिंदवाड़ा

Sports: सांसद कप क्रिकेट स्पर्धा का कल से होगा आगाज, दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से चल रही बात

फाइनल मैच में शामिल होंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर

छिंदवाड़ाJan 04, 2023 / 11:45 am

ashish mishra

Sports: सांसद कप क्रिकेट स्पर्धा का कल से होगा आगाज, दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से चल रही बात

छिंदवाड़ा. जिला युवक कांग्रेस के तत्वावधान में इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर 5 जनवरी से सांसद कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज होगा। सभी मैच दिन में खेले जाएंगे। प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंगलवार को आयोजकों ने प्रेस कान्फ्रेंस में जानकारी दी। बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ की प्रेरणा से क्रिकेट प्रतियोगिता हो रही है। आयोजन का यह तीसरा वर्ष है। प्रतियोगिता में जिले की 32 क्रिकेट टीम हिस्सा लेंगी। हर दिन दो मैच खेले जाएंगे। टीम अनुशासन में रहे और समय पर मैदान में पहुंचे इसके लिए भी नियम बनाए गए हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, एकलव्य आहके ने बताया कि गत दो वर्ष में आयोजित हुए सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश रैना एवं युसुफ पठान अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। इस वर्ष भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद के प्रयासों से वीरेन्द्र सेहवाग या फिर युवराज सिंह को अतिथि के तौर पर बुलाने की बातचीत चल रही है। आयोजकों ने बताया कि मैच में तीसरे अंपायर की भी व्यवस्था रहेगी।
होगी पुरस्कारों की बौछार
आयोजकों ने बताया कि सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता-2023 में खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए अनेक आकर्षक पुरस्कार रखे गए हैं। विजेता टीम को एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए, उपविजेता टीम को 55555 रुपए, मैन ऑफ सीरिज को बाइक, बेस्ट बॉलर, फील्डर, बेस्ट कीपर, ऑलराउंडर को स्पोट्र्स साइकिल दी जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच ट्राफी प्रदान की जाएगी। 25 दिनों तक मैच आयोजित होगा। समापन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, सांसद एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी के उपस्थिति में होगा।

Hindi News / Chhindwara / Sports: सांसद कप क्रिकेट स्पर्धा का कल से होगा आगाज, दो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से चल रही बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.