देखें वीडियो-
पुलिया से टकराकर दो टुकड़े हो गई कार
सौंसर थाना टीआइ आरआर दुबे ने बताया कि कार क्रमांक MH 31 FR 3314 को नागपुर मानेवाड़ा साहू नगर निवासी संक्षिप्त (34 वर्ष) पिता प्रेमप्रकाश जैसवाल चला रहा था। सामने की सीट पर संक्षिप्त की पत्नी नीलम जैसवाल (33) सवार थी। पीछे की सीट पर कमलेश्वर नागपुर निवासी प्रिया जैसवाल, सौंसर थाना क्षेत्र के बेरडी निवासी रोशनी जैसवाल, माधुरी जैसवाल सवार थीं। रामाकोना से नागपुर की तरफ जाते समय सौंसर छात्रावास के सामने बनी पुलिया से तेज रफ्तार कार का पिछला हिस्सा टकरा गया। पुलिया से टकराते ही कार दो हिस्सों में बंट गई। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार की रफ्तार कितनी तेज रही होगी। सामने के एयर बैग खुलने के कारण कार चालक संक्षिप्त जैसवाल और उसकी पत्नी नीलम जैसवाल गम्भीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि पीछे बैठी तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद सड़क पर कार के टूटे हुए हिस्से और खून बिखर गया। सूचना मिलते ही सौंसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल दम्पती को सौंसर अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में हादसे के पीछे की वजह कार का तेज रफ्तार होना और फिर अपने ही बाजू में अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराना पाया है।
ये भी पढ़ें- आधे प्रदेश में छाया मानसून, कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट
शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार कार के पीछे वाली सीट पर बैठी प्रिया जैसवाल निवासी कलमेश्वर नागपुर, रोशनी जैसवाल एवं माधूरी जैसवाल निवासी बेरडी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संक्षिप्त जैसवाल एवं उनकी पत्नी नीलम गम्भीर घायल हुए हैं। सभी लोग रामाकोना निवासी राहुल जैसवाल के यहां गुरुवार को शादी समारोह में शामिल हुए थे। शुक्रवार को रिश्तेदार अपने घरों को लौट रहे थे। इसी तरह संक्षिप्त जैसवाल भी अपनी पत्नी और एक अन्य रिश्तेदार महिला को लेकर घर जा रहे थे। बेरडी निवासी दो महिलाओं को भी उन्होंने बिठा लिया था, क्योंकि वे उसी मार्ग पर जा रहे थे।
देखें वीडियो-