आपको बता दें कि, ये घटना शहर के कुंडीपुरा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाली साबुन फैक्ट्री के पास की है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों के साथ साथ युवती के परिजन ने ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया। साथ ही, हादसे के बाद पकड़ी गई बस को भी आग के हवाले कर दिया। इस दौरान बीड़ बस ड्राइवर को भी उनके हवाले करने की मांग पर अड़ गई। हालात बिगड़ते देख डीएसपी समेत थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाइश देकर मामला शांत कराया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
यह हादसा कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के साबुन फैक्ट्री के पास हुआ। तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों का हुजूम जुट गया। लोगों ने बस में आग के हवाले कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस स्टाफ को किसी तरह बचाया। इधर, युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- बाढ़ पीड़ितों को सरकार की राहत : CM शिवराज ने बैंक खातों में ट्रांसफर किए 11.3 करोड़ रुपए
कोबरा सांप ने उगले अंडे, हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने