scriptकहीं कांच टूटी तो कहीं पर लगी है तिरपाल, कंडम बस दौड़ रही सडक़ों पर | Patrika News
छिंदवाड़ा

कहीं कांच टूटी तो कहीं पर लगी है तिरपाल, कंडम बस दौड़ रही सडक़ों पर

बारिश में लापरवाही बरत रहे बस चालक, परिवहन विभाग के निर्देशों की उड़ रही धज्जियां

छिंदवाड़ाJul 13, 2024 / 06:57 pm

Jitendra Singh Rajput

chhindwara rto

chhindwara rto

छिंदवाड़ा. जिले की मुख्य सडक़ों व बस स्टैंड पर ऐसी यात्री बस नजर आती है जिनके कांच टूटे हुए है तथा बारिश से बचाव के लिए तिरपाल लगाई गई है। ऐसी बसों के संचालन के बाद बसों के फिटनेस पर सवाल खड़े हो रहे है, कंडम बसें सडक़ों पर दौड़ रही है और परिवहन विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है। बारिश के दौरान अनफिट बसों के कारण हादसों की संभावना ज्यादा रहती है लेकिन इस ओर बस संचालक लापरवाही बरत रहे है। वर्तमान में परिवहन विभाग स्कूल बसों की जांच का अभियान चला रहा है लेकिन कुछ मार्गों पर संचालित हो रही अनफिट बसों की जांच करने नहीं निकल रहा है।
  • इन स्थान व मार्गों पर अनफिट बस

  • बारिश के दौरान अनफिट बसें कई मार्गों पर बेधडक़ संचालित हो रही है, वर्तमान में ऐसी कुछ बसें शहर के प्राइवेट बस स्टैंड, नागपुर मार्ग, बिछुआ, खमारपानी मार्ग पर संचालित हो रही है।
  • इनका कहना है।

  • अनफिट बस अगर किसी मार्गों पर संचालित हो रही है तो ऐसे मार्गों पर जांच कर बसों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रमुख मार्गों पर परिवहन अमला लगातार जांच करता है वर्तमान में स्कूल बसों की प्रमुखता से जांच की जा रही है।

  • मनोज कुमार तेहनगुरिया, आरटीओ, छिंदवाड़ा।

Hindi News/ Chhindwara / कहीं कांच टूटी तो कहीं पर लगी है तिरपाल, कंडम बस दौड़ रही सडक़ों पर

ट्रेंडिंग वीडियो