सांसद व महापौर ज्यादा सक्रिय, फॉलोवर्स पर ध्यान
यूं तो सोशल मीडिया पर जरा से कहीं जाने या जन्मदिन मनाने या फिर किसी कार्यक्रम में सम्मिलित होने पर फोटो-वीडियो डालने का चलन आम है। फिर नेतागिरी का नशा ऐसा है, जिसमें हर कोई अपने फॉलोवर्स तक पहुंचना चाहता है। इस समय सबसे ज्यादा वीडियो-फोटो सांसद बंटी साहू, महापौर विक्रम अहके के नजर आते हैं। इसके बाद भाजपा संगठन के युवा पदाधिकारी के फोटो-वीडियो दिख रहे हैं। इस मामले में कांग्रेस नेता पीछे हैं। वे ब्रांडिंग पर ज्यादा जोर नहीं दे पा रहे हैं।
विधानसभा-लोकसभा चुनाव में भी खूब उपयोग
पिछले साल 2023 में विधानसभा चुनाव तो इस साल 2024 में लोकसभा चुनाव। इस दौरान छोटे से लेकर बड़े नेताओं ने बड़ी संख्या में सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग चुनाव प्रचार के दौरान किया। प्राय: हर दिन कौन से शहर, गांव या मतदान केंद्र में कौन, कहां पहुंच रहा था, इसकी जानकारी मिलती रही। चुनाव आयोग ने इस पर नियंत्रण लगाया। फिर भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से यह वायरल होती रही।