जुन्नारदेव दिगंबर जैन मंदिर में आचार्य विशुद्ध सागर की 31वीं दीक्षा दिवस के उपलक्ष में सुप्रभ सागर महाराज व प्रणव सागर महाराज के सानिध्य में सिद्धचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ हुआ। सुबह कलश यात्रा निकाली गई व ध्वजारोहण कर विधान का शुभारंभ किया गया । ध्वजारोहण ललित मीना जैन ने किया। अभिषेक पूजन पाठ किया गया । विधान में सहभागिता के लिए जिलेभर से जैन अनुयायी आ रहे है। शाम को महाआरती का आयोजन किया गया। सिद्धचक्र विधान नित्य पूजन पाठ के साथ 25 नवंबर तक चलेगा।
छिंदवाड़ा•Nov 22, 2021 / 05:14 pm•
Rahul sharma
Siddhachakra Mahamandal
Hindi News / Chhindwara / सिद्धचक्र महामंडल विधान का शुभारंभ