scriptAdministrative Surgery : श्रीनिवास शर्मा का ट्रांसफर, सुमन होंगे नए कलेक्टर | Shrinivas Sharma transferred, Suman will be new collector | Patrika News
छिंदवाड़ा

Administrative Surgery : श्रीनिवास शर्मा का ट्रांसफर, सुमन होंगे नए कलेक्टर

प्रशासनिक फेरबदल

छिंदवाड़ाMay 02, 2020 / 05:03 pm

Rajendra Sharma

chhindwara_collector.jpg

chhindwara_collector

छिंदवाड़ा/ राज्य शासन ने कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा का ट्रांसफर कर दिया गया है। उनके स्थान पर सौरभ कुमार सुमन को पदस्थ किया गया है। मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार डॉ. श्रीनिवास को सचिव मप्र शासन के पद पर पदस्थ किया गया है। जबकि अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र सुमन को छिंदवाड़ा का प्रशासनिक मुखिया बनाया गया है।
डेढ़ वर्ष रहे शर्मा, भाजपा के आरोप से रहे चर्चित

दिसम्बर 2018 में प्रदेश में कमलनाथ सरकार के पदारूढ़ होते ही डॉ. श्रीनिवास शर्मा को छिंदवाड़ा कलेक्टर बनाया गया था। उसके बाद 2019 के मई में हुए लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में शर्मा की कार्यशैली पर भाजपा ने सवाल उठाए थे। खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तब विपक्ष के नेता की हैसियत से हेलीकाफ्टर उतारने न देने पर आलोचना की थी। मार्च में भाजपा सरकार बनने के बाद शर्मा के ट्रांसफर की अटकलें लगाईं जा रहीं थीं। इसके अलावा जिला भाजपा के पदाधिकारी भी आरोप लगाते रहे।

Hindi News / Chhindwara / Administrative Surgery : श्रीनिवास शर्मा का ट्रांसफर, सुमन होंगे नए कलेक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो