डेढ़ वर्ष रहे शर्मा, भाजपा के आरोप से रहे चर्चित दिसम्बर 2018 में प्रदेश में कमलनाथ सरकार के पदारूढ़ होते ही डॉ. श्रीनिवास शर्मा को छिंदवाड़ा कलेक्टर बनाया गया था। उसके बाद 2019 के मई में हुए लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में शर्मा की कार्यशैली पर भाजपा ने सवाल उठाए थे। खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तब विपक्ष के नेता की हैसियत से हेलीकाफ्टर उतारने न देने पर आलोचना की थी। मार्च में भाजपा सरकार बनने के बाद शर्मा के ट्रांसफर की अटकलें लगाईं जा रहीं थीं। इसके अलावा जिला भाजपा के पदाधिकारी भी आरोप लगाते रहे।