छिंदवाड़ा

झांकियों के साथ निकाली शोभायात्रा

श्रीराम मंदिर पारडसिंगा में 7 दिसंबर से श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ जारी है। जिसका समापन गुरुवार को महारुद्राभिषेक एवं गोपाल काला कीर्तन के साथ होगा। बुधवा

छिंदवाड़ाDec 14, 2017 / 04:59 pm

arun garhewal

Shobha Yatra concludes with flags

छिंदवाड़ा. पारडसिंगा. प्राचीन श्रीराम मंदिर पारडसिंगा में 7 दिसंबर से श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञ जारी है। जिसका समापन गुरुवार को महारुद्राभिषेक एवं गोपाल काला कीर्तन के साथ होगा। बुधवार की शाम नगर में की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बच्चे हनुमान , ऋषिमुनि बने।
शोभायात्रा आयोजन स्थल से निकलकर ग्राम के विविध मार्गों से होकर गुजरी इस दौरान यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। शोभायात्रा के लिए मार्ग रंगोली एवं फूलों से सजाया गया था। श्री रामपालकी शोभायात्रा में राम की झांकी, हनुमान तथा ऋषि मुनियों के साथ पूरे ग्राम में आकर्षण का केंद्र रही। श्रीराम पालकी शोभायात्राकी पूजा अर्चना ग्राम की महिलाओं ने की।

ये भी पढ़ें…
मित्रता हो तो कृष्ण-सुदामा जैसी
सिंगोड़ी. ग्राम हिवरखेड़ी में चल रही भागवत कथा में पं. अरुण कृष्ण शास्त्री ने भागवत कथा में सुदामा चरित्र का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि दीन गरीब सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर द्वारकाधीश से सहायता मांगने कुछ मुट्ठी चावल लेकर दुर्गम कांटो पत्थर के ऊपर चल द्वारका नगरी पहुंचते हैं वहां श्री कृष्ण सुदामा को देख अपने गले लगाकर उन्हें अपने दरबार के सिंहासन पर बैठा कर रोते हुए उनके पैरों को अपने आंसुओं से धोते हैं। उसी तरह कथा में कृष्ण-सुदामा के वर्णन को कथावाचक ने अपने जीवन में भी इसी तरह मित्र भाव अपने इस्टमित्र के साथ रखने की प्रेरणा देते है।
गायत्री परिवार ने निकाली रैली
सांवरी बाजार. सांवरी बाजार में १ से ४ जनवरी 2018 तक पावन प्रज्ञा पुरान का आयोजन किया जाना है जिसके प्रचार के लिए सांवरी क्षेत्र के गायत्री परिवार के सदस्यों ने लगभग पन्द्रह गांवों में रैली निकल कर लोगों को प्रग्यापुरान कथा का लाभ लेने का आह्वान किया। इस दौरान लोगों को नशा उन्मूलन, खर्चीली शादी, नारी जागरण , स्वच्छता आदि के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में रामदास पवार, देवी सिंह, हेमन्त विश्वकर्मा, अशोक देशमुख, जयराम शेरके आदि ग्राम सांवरी पौनार, बदनूर, पालाखेड़, रजाड़ा आदि ग्रामों के सदस्यों ने रैली निकालने में सहयोग दिया।
निकाली हरिनाम संकीर्तन यात्रा
दिलावर मोहगांव. ग्राम में हरि भक्तों ने एकादशी के अवसर पर हरिनाम संकीर्तन यात्रा निकाली। संकीर्तन यात्रा का ग्रामीणों ने पुष्पमाला से स्वागत किया एवं भेंट दी। यात्रा हनुमान मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर ग्राम के मोहल्ले होते हुए पुन: मंदिर प्रांगण पहुंची। जहां प्रसाद वितरण कार्यक्रम हुआ। यात्रा में ग्राम के वीरसिंग मंगरोले, यादोराव मेहदोले सहित बिछुआ, माताखैरी एवं सालईछिंदी के भक्त शामिल हुए।

Hindi News / Chhindwara / झांकियों के साथ निकाली शोभायात्रा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.