छिंदवाड़ा

दौरे का बहाना बनाकर बैठक से गायब थे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, मिला यह नोटिस

शिकायत के आधार पर तत्काल विनायक नागदवने को कारण बताओ नोटिस जारी कर एसडीओ को पांढुर्ना कार्यालय पहुंचकर जांच के निर्देश दिए।

छिंदवाड़ाMar 18, 2020 / 05:16 pm

Sanjay Kumar Dandale

Agriculture Development Officer

छिंदवाड़ा /पांढुर्ना/ कृषि विभाग जैसे जिम्मेदार विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी विनायक नागदवने मंगलवार को टीएल की बैठक में नहीं पहुंचे। उनके स्थान पर पहुंचे जीडी वंजारी ने नागदवने से फोन पर बात कर एसडीएम को बताया कि वे जरूरी काम से एसडीओ सौंसर के पास गए हुए है। जब इस मामले की जांच की गई तो एसडीओ सौंसर के.पी फोले ने अधिकारी के नहीं पहुंचने की बात बताई। इसकी शिकायत जैसे ही उपसंचालक कृषि विभाग जेआर हेडाउ के पास पहुंची। शिकायत के आधार पर तत्काल विनायक नागदवने को कारण बताओ नोटिस जारी कर एसडीओ को पांढुर्ना कार्यालय पहुंचकर जांच के निर्देश दिए।
एसडीओ केपी फोले ने कृषि कार्यालय पहुंचकर पंचनामा तैयार किया, जिसमें कृषि अधिकारी की बिना किसी अवकाश के आवेदन के अनुपस्थित होने की बात सामने आई। फोले ने बताया कि वे अपनी रिपोर्ट बनाकर उपसंचालक कृषि विभाग को सौंप रहे हैं। आगे की कार्रवाई वे करेंगे। बताया जा रहा है कि नागदवने इसी तरह कई बार बिना बताएं कार्यालय में अनुपस्थित रहते है, जिससे सरकारी कामकाज प्रभावित रहता है। पिछली बार भी उनकी दो-चार दिनों का वेतन काटा गया था। अधिकारी को एक ही दिन में एसडीएम और उपसंचालक के दो कारण बताओ नोटिस जारी हुए जिससे वे चर्चा में रहे।

Hindi News / Chhindwara / दौरे का बहाना बनाकर बैठक से गायब थे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, मिला यह नोटिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.