छिंदवाड़ा . देवी मां की उपासना का महापर्व नवरात्र चैत्र शुक्ल प्रतिपदा प्रारंभ हो गया है। विभिन्न स्वरूपों में माता की पूजा की जा रही है। पंचमी तिथि पर माता मंदिरों में महाआरती हुई।
छिंदवाड़ा•Mar 26, 2023 / 08:13 pm•
Sanjay Kumar Dandale
चार फाटक स्थित संतोषी माता मंदिर में 231 कलश की स्थापना की गई।
यह मंदिर शहर का सबसे पुराना मंदिर है। यहां स्थित देवी गांव देवी भी कहा जाता है।
चार फाटक स्थित संतोषी माता मंदिर में 231 कलश की स्थापना की गई।
बुधवारी बाजार स्थित शैल पुत्री मंदिर में नवरात्र पर्व धूमधाम से मनाया जा रही ।
ब्रह्म और शुक्ल योग में प्रथम शैलपुत्री की पूजा के साथ ही घट स्थापना हुई।
सतपुड़ा की सुरम्य वादियों में बसा हिंगलाज मंदिर में चैत्र नवरात्र में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है
अंबाड़ा स्थित प्रसिद्ध मां हिंगलाज मंदिर चैत्र नवरात्र में 3051 मनोकामना कलशों कि लौ से दमक रहा है।
दोपहर एवं रात्रि में दोनों पहर के भंडारे में भी श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किया।
छोटी बाजार स्थित बड़ी माता मंदिर में पंचमी तिथि को वैष्णो देवी का दरबार का दृश्य बनाया गया है। भक्तजन देवी के इस स्वरूप में दर्शन करने आतुर दिखे। वहीं पंचमी पर महाआरती की गई।
शहर की आस्था का मुख्य केंद्र षष्ठी माता मंदिर में रोजाना हजारों श्रद्धालु जल चढ़ाने पहुंच रहे है।
लोगों की माता के प्रति बड़ी श्रद्धा है। यहां भक्तों 801 मनोकामना कलश रखें है।
Hindi News / Photo Gallery / Chhindwara / Navratri: देखें छिंदवाड़ा के मुख्य माता मंदिर के फोटोज्