scriptSchool education: जानिए कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न, तैयारी में होगी आसानी | Patrika News
छिंदवाड़ा

School education: जानिए कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न, तैयारी में होगी आसानी

– 20% सरल, 50% औसत व 30% आएंगे कठिन प्रश्न पत्र
– कक्षा तीन से आठवीं तक के लिए प्रश्न पत्रों का स्तर तय

छिंदवाड़ाNov 27, 2024 / 11:21 am

prabha shankar

CAT 2024 Exam Tips
अकादमिक सत्र 2024-25 में कक्षा तीन से आठ की अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं 16 दिसंबर से 21 दिसम्बर के बीच आयोजित की जाएंगी। कक्षा पांच वीं एवं आठ के लिए प्रश्नपत्र 30 नवंबर तक पढ़ाई गई पठन सामग्री के आधार पर तैयार किए जाएंगे। इसके पूर्व राज्य शिक्षा केंद्र ने इन कक्षाओं के सभी विषयों के प्रश्न पत्रों का विभाजन भी तय कर दिया है। सिर्फ 20 फीसद प्रश्न ही आसान होंगे। शेष 50 फीसद प्रश्न औसत और 30 फीसद प्रश्न कठिन स्तर के होंगे।

ढाई घंटे में हल करना होगा प्रश्नपत्र

कक्षा तीन से पांच तक 16 दिसंबर से 20 दिसंबर और कक्षा छह से आठ वीं तक 16 दिसंबर से 21 दिसंबर तक परीक्षाएं लगातार आयोजित होंगी। परीक्षा का समय सुबह 11 बजे से डेढ़ बजे तक रहेगा। ढाई घंटे की समय सीमा में प्रश्नों के उत्तर लिखने होंगे।

60 अंकों का होगा पूर्णांक


शिक्षा विभाग के अनुसार कुल 60 अंकों का पूर्णांक होगा। इनमें 26 प्रश्न पूछे जाएंगे। 1-1 अंक के पांच बहु विकल्पीय प्रश्न, 1-1 अंक के पांच रिक्त स्थान, 2-2 अंक के 6 अतिरिक्त 12 अति लघु उत्तरीय प्रश्न, 3-3 अंक के 6 लघु उत्तरीय प्रश्न और 5-5 अंक के चार दीर्घउत्तरीय प्रश्न शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि वार्षिक परीक्षा परिणाम में 20 अंक अधिभार लिया जाएगा। मूल्यांकन के बाद कक्षा पांच एवं आठ के प्राप्तांकों को परीक्षा पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। इसमें यह गणना सॉफ्टवेयर खुद ही कर लेगा।

Hindi News / Chhindwara / School education: जानिए कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न, तैयारी में होगी आसानी

ट्रेंडिंग वीडियो