छिंदवाड़ा

School education: परीक्षा परिणाम खराब आया तो शिक्षक व प्राचार्य दोनों पर होगी कार्रवाई

– स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग की शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा

छिंदवाड़ाDec 20, 2024 / 11:43 am

prabha shankar

School Education

कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने शिक्षकों एवं प्राचार्यों को सख्त हिदायत दी है कि यदि परीक्षा परिणाम खराब आए तो कार्रवाई दोनों पर होगी। कलेक्टर सिंह गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा केंद्र व जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाओं और गतिविधियों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल, डीपीसी जगदीश इडपाचे, सहायक संचालक जनजातीय कार्य विभाग उमेश सातनकर, केंद्रीय विद्यालयों के प्राचार्यों, जिले के सभी पीएम श्री स्कूलों के प्राचार्यों, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, एपीसी और बीआरसीसी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि त्रैमासिक और अद्र्ध वार्षिक परीक्षा परिणाम के अनुसार अपना आकलन कर लें और जहां कहीं कमी है उसे सुधार लें। उन्होंने 10 वी, 12 वी की त्रैमासिक और अद्र्ध वार्षिक दोनों परीक्षाओं में 50 प्रतिशत से कम परिणाम वाले स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए हैं। अद्र्ध वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम 28 दिसम्बर 2024 को विमर्श पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। कलेक्टर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों की अपार आईडी बनाना एक महत्वपूर्ण कार्य है। एक बार अपार आईडी बन जाने पर कक्षा 12 वीं तक विद्यार्थी के किसी तरह के डॉक्यूमेंट बार- बार लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस कार्य को पूरी गंभीरता से कराएं।

अपार में कम प्रगति पर नोटिस

कलेक्टर ने कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों में अपार आईडी की कम प्रगति पर बीआरसी छिंदवाड़ा और परासिया की वेतन वृद्धि रोकने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की अपार आईडी में कम प्रगति और पिछली बैठक के निर्देशों की अवहेलना पर बीईओ जुन्नारदेव और अमरवाड़ा का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि यदि निजी स्कूल अपार आईडी बनाने में सहयोग नहीं कर रहे हैं, तो शासकीय निर्देशों की अवहेलना के तहत बीईओ उन पर कार्रवाई करें।

Hindi News / Chhindwara / School education: परीक्षा परिणाम खराब आया तो शिक्षक व प्राचार्य दोनों पर होगी कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.