छिंदवाड़ा

एक साल पहले लव मैरिज, एक महीने पहले हत्या और अब कातिल पति का पर्दाफाश

जिससे शादी के लिए युवती ने धर्म बदला, उसी पति ने दुपट्टे से गला घोंटकर की थी हत्या..

छिंदवाड़ाMar 27, 2021 / 06:54 pm

Shailendra Sharma

छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में मोहब्बत के दर्दनाक अंत का एक ऐसा वाक्या सामने आया है जो हैरान कर देने वाला है। हैरानी की बात ये है कि इस मामले में जो गुनहगार है वो कोई और नहीं बल्कि वही पति है जिसके लिए लड़की ने अपने घरवालों से लड़ाई की और फिर धर्म भी बदला। लेकिन शादी के एक साल बाद ही छोटी सी बात पर पति ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। कातिल पति की करतूत का खुलासा एक महीने बाद आई युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

 

ये भी पढ़ें- जिसे दोस्त समझा वो दे बैठा दिल, पाने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल की तस्वीरें

 

लव मैरिज का दर्दनाक अंत

पुलिस के मुताबिक दमुआ नंबर आठ के रहने वाले सिद्धार्थ उर्फ बिट्टू हलदार (उम्र 20 साल) ने दूसरे धर्म की रिजवाना से एक साल पहले लव मैरिज की थी। लव मैरिज के बाद रिजवाना ने अपना नाम बदलकर सीमा हलदार कर लिया था। 25 जनवरी को पति सिद्धार्थ पत्नी को बीमार बताकर अस्पताल लेकर पहुंचा था जहां उसे मृत घोषित किया गया था। मामले में पुलिस ने सीमा का पोस्टमार्टम कराया था और उसके बाद शव परिजन को सौंप दिया था। अब जब एक महीने बाद सीमा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट 25 मार्च को पुलिस को मिली तो उसे देखकर पुलिस हैरान रह गई। क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक सीमा की मौत किसी बीमारी से नहीं बल्कि गला घोंटने से हुई थी।

 

ये भी पढ़ें- बारात लेकर पहुंचे 6 दूल्हे, न दुल्हन मिली और न ही घराती, जानिए क्या है मामला ?

 

पति ही निकला कातिल

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश की और जब पति सिद्धार्थ को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि 25 फरवरी के दिन पत्नी सीमा ने पति सिद्धार्थ से 15 सौ रुपयों की डिमांड की थी और घूमने जाने की भी जिद कर रही थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था और उसने दुपट्टे से पत्नी का गला घोंट दिया था। सीमा की मौत के बाद पति सिद्धार्थ परिवारवालों के साथ मिलकर उसे अस्पताल लेकर पहुंचा था जहां उसके बीमार होने का बहाना बनाया। पुलिस के पूछने पर भी उसने पत्नी के बीमार होने की बात कही थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने उसके जुर्म का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी सिद्धार्थ बेरोजगार है और बेरोजगार होने की वजह से ही उसका अक्सर पत्नी सीमा से विवाद होता रहता था।

देखें वीडियो- नगरपालिका का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार

Hindi News / Chhindwara / एक साल पहले लव मैरिज, एक महीने पहले हत्या और अब कातिल पति का पर्दाफाश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.