छिंदवाड़ा

रॉकेल लेकर संदिग्ध युवक पहुंचा संघ के सबसे बड़े कार्यालय, पुलिस-सीआरपीएफ ने सम्भाला मोर्चा

आतंकियों के टारगेट पर होने के कारण सीआईएसएफ को तैनात किया गया है।

छिंदवाड़ाSep 04, 2017 / 12:00 pm

Rajendra Sharma

आतंकियों के टारगेट पर होने के कारण सीआईएसएफ को तैनात किया गया है।

छिंदवाड़ा/नागपुर. नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यालय कई मायनों में खास है। यहां से ही कई राजनीतिक मुद्दों पर अमद निर्णय होते हैं या यू कहें कि दिशा-निर्देश दिए जाते हैं। जिस भवन में कार्यालय है, वहां रविवार को उस समय हडक़ंप मच गया जब एक व्यक्ति हाथ में रॉकेल की केन लेकर परिसर में पहुंचा। उसे देख सुरक्षा में तैनात कर्मचारी भी सकते में आ गए। जानकारी मिली है कि वह आत्महत्या करने की इरादे से वहां पहुंचा था।
सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को थाने ले जाया गया। कोई शिकायत नहीं होने के कारण कोतवाली पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाईनहीं की।

आतंकियों के टारगेट पर


संघ बिल्डिंग अति संवेदनशील स्थान होने के कारण यहां वैसे भी सुरक्षा व्यवस्था रहती थी। फिदाइन हमला होने के बाद से यहां 24 घंटे 200 के करीब पुलिसकर्मी तैनात रहते थे। आतंकियों के टारगेट पर होने के कारण यहां सीआईएसएफ को तैनात कर दिया गया। अब संघ बिल्डिंग के भीतर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की है जबकि बाहर का सुरक्षा घेरा शहर पुलिस के जिम्मे है। ऐसा होते हुए भी एक व्यक्ति हाथ में मिट्टीतेल की डबकी (कुप्पी) लेकर संघ बिल्डिंग पहुंच गया।
उसकी उम्र करीब ३६ वर्ष बताई गई। वह गेट के भीतर जा ही रहा था कि सीआईएसएफ जवान ने रोक लिया। भीतर जाने का कारण पूछने पर वह कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया। हाथ में मिट्टीतेल की डबकी (कुप्पी) देख सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए। उसे बाहर ही रोककर कोतवाली पुलिस को जानकारी दी गई। कोतवाली थाने का स्टाफ वहां पहुंचा। उसे थाने ले जाकर घंटों तक पूछताछ की गई। वह खुदको परेशान बता रहा था। वह किस वजह से परेशान था और संघ बिल्डिंग में राकेल लेकर क्यूं जा रहा था यह पता नहीं चल पाया है। बात आला अधिकारियों के कानों तक जाते ही संघ बिल्डिंग में पुलिस की चहल-पहल बढ़ गई।

Hindi News / Chhindwara / रॉकेल लेकर संदिग्ध युवक पहुंचा संघ के सबसे बड़े कार्यालय, पुलिस-सीआरपीएफ ने सम्भाला मोर्चा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.