scriptRamlila: यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखेंगे राम-लक्ष्मण | Ramlila: Ram-Laxman will be seen following social distancing | Patrika News
छिंदवाड़ा

Ramlila: यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखेंगे राम-लक्ष्मण

परिसर को भी सेनेटाइजर किया जाएगा।

छिंदवाड़ाOct 15, 2020 / 01:18 pm

ashish mishra

Ramlila: यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखेंगे राम-लक्ष्मण

Ramlila: यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखेंगे राम-लक्ष्मण


छिंदवाड़ा. रामलीला में इस बार प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और माता सीता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखाई देंगे। कोराना वायरस से बचाव को लेकर छोटी बाजार में 17 अक्टूबर से आयोजित होने वाली ऐतिहासिक रामलीला में सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं। मंचन के दौरान कलाकार सोशल डिस्टेंसिग का पालन करेंगे। वहीं रेगुलर अंतराल पर परिसर को भी सेनेटाइजर किया जाएगा। सार्वजनिक श्रीरामलीला मंडल के मीडिया प्रभारी ऋषभ स्थापक ने बताया कि इस बार रामलीला में बच्चों एवं बुजुर्ग को शामिल नहीं किया जा रहा है। जो शामिल हो रहे हैं उनके लिए भी मास्क सहित अन्य व्यवस्था दी जाएगी। रामलीला मंडल के मुख्य निर्देशक विजय आनंद दुबे ने बताया कि कलाकारों एवं समिति के सदस्यों को कोविड-19 से जुड़े सुरक्षा उपायों एवं काउंसलिंग के माध्यम से संयमित दिनचर्या की जानकारी प्रदान की जा रही है। इस महामारी के समय भी भगवान श्री की लीलाओं का मंचन पारंपरिक एवं भव्य रुप से एक साथ दो मंच पर किया जाएगा, जिसमें लाइव संगीत आकर्षण का केंद्र होगा। लीला का मंचन केवल 20 प्रतिशत कलाकारों के साथ किया जाएगा। छोटी उम्र के कलाकारों एवं वृद्ध कलाकारों को सुरक्षा की दृष्टि से इस वर्ष प्रत्यक्ष रुप से मंचन में शामिल नहीं किया जाएगा।

Hindi News / Chhindwara / Ramlila: यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिखेंगे राम-लक्ष्मण

ट्रेंडिंग वीडियो