छिंदवाड़ा

RAILWAY: छिंदवाड़ा से परासिया तक 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

मध्य रेलवे ने दी स्वीकृति, आधे घंटे समय की होगी बचत

छिंदवाड़ाJan 25, 2024 / 12:47 pm

ashish mishra

छिंदवाड़ा. मध्य रेलवे ने परासिया से छिंदवाड़ा के बीच ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है। अब ट्रेनें इस रेलमार्ग पर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा करेंगी। अब तक इस रूट पर ट्रेनों की रफ्तार कम थी। कई जगह पर 50, 20 तो कुछ जगह पर 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की अनुमति दी गई थी। ऐसे में छिंदवाड़ा से चलने वाली ट्रेनों को परासिया पहुंचने में 42 मिनट का समय लगता था। वहीं परासिया से छिंदवाड़ा आने में 60 मिनट का समय लगता था। जबकि छिंदवाड़ा से परासिया रेलमार्ग की दूरी 28 किमी है। इसको लेकर कई बार रेलवे को शिकायत भी की गई थी। मध्य रेलवे ने स्पीड बढ़ाने को लेकर छह माह पहले कार्य शुरु किया। छिंदवाड़ा से परासिया रेलमार्ग पर ब्लॉक लेकर कई चरणों में कार्य किए गए। पटरी, गिट्टी बदली गई। इसके बाद मशीन की सहायता से पैकिंग की गई। कई बार ओएमएस (ऑक्सिलेशन मानिटरिंग सिस्टम) मशीन से ट्रैक की जांच हुई। सबकुछ पैमाने पर होने पर मध्य रेलवे के चीफ इंजीनियर ने 110 की स्पीड से सफल ट्रायल किया था। इसके बाद से ही उम्मीद थी कि छिंदवाड़ा से परासिया के बीच ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी। बुधवार को मध्य रेलवे ने पत्र जारी कर 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाने की अनुमति दे दी।
अब आगे क्या
मध्य रेलवे ने आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा है। ऐसे में गुरुवार से छिंदवाड़ा से परासिया के बीच सभी ट्रेन 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ही चलेंगी। हालांकि रेलवे के टाइम टेबल में कुछ दिन बाद परिवर्तन होगा। बताया जाता है कि अब 20 से 22 मिनट में ही ट्रेनें छिंदवाड़ा से परासिया पहुंच जाएंगी। इससे समय का काफी बचत होगी। समय-सारणी में परिवर्तन होने के बाद अब छिंदवाड़ा से भोपाल तक हर स्टेशन में आधे घंटे पहले पहुंच जाया करेंगे।

Hindi News / Chhindwara / RAILWAY: छिंदवाड़ा से परासिया तक 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.