छिंदवाड़ा

Railway: रेलवे ने वापस लिया निर्णय, अब हफ्ते में एक दिन चलेगी यह ट्रेन

इससे पहले हफ्ते में तीन दिन स्पेशल पार्सल वैन की सुविधा थी।

छिंदवाड़ाFeb 13, 2021 / 06:47 pm

ashish mishra

Railway: रेलवे ने वापस लिया निर्णय, अब हफ्ते में एक दिन चलेगी यह ट्रेन

छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा अब छिंदवाड़ा से खडग़पुर तक हफ्ते में एक दिन रविवार को ही दो पार्सल वैन वाली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इससे पहले हफ्ते में तीन दिन स्पेशल पार्सल वैन की सुविधा थी। व्यापारियों के पार्सल बुकिंग में दिलचस्पी न दिखाने पर रेलवे ने अपना निर्णय बदल दिया। गौरतलब है कि दपूमरे ने छिंदवाड़ा क्षेत्र के व्यापारियों को फल, सब्जी, दवाएं, चिकित्सा उपकरण आदि आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई में सुविधा को देखते हुए छिंदवाड़ा से खडग़पुर तक स्पेशल ट्रेन परिचालन का निर्णय लिया गया था। हालांकि स्पेशल ट्रेन में व्यापारियों को किसान ट्रेन की तरह किराए में पचास प्रतिशत की रियायत नहीं दी गई। 22 जनवरी से सुविधा शुरु हुई। दो पार्सल वैन(वीपी) ट्रेन का परिचालन हर हफ्ते शुक्रवार, रविवार व मंगलवार को किया जाने लगा। दोनों पार्सल वैन छिंदवाड़ा से रवाना होने के बाद इतवारी रेलवे स्टेशन में कोविड स्पेशल पार्सल ट्रेन में जुडकऱ नियमित समय-सारणी के अनुसार चल रही थी।ट्रेन में 22 जनवरी से 7 फरवरी तक कुल 8 फेरे में छिंदवाड़ा से महज साढ़े तीन टन पार्सल ही बुक हुआ। जिससे रेलवे को महज 7247 रुपए की आमदनी हुई। घाटे को देखते हुए रेलवे ने अब स्पेशल ट्रेन का परिचालन हफ्ते में एक दिन रविवार को करने का निर्णय लिया है। स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को छिंदवाड़ा आएगी और अगले दिन रविवार सुबह खडग़पुर रवाना होगी।

इस वजह से योजना हुई फेल
पार्सल ट्रेन में अधिक से अधिक बुकिंग के लिए रेलवे अधिकारियों ने व्यापारियों एवं किसानों से भी संपर्क किया था। इस दौरान अधिकतर व्यापारियों का कहना था कि किसान रेल की तरह स्पेशल पार्सल ट्रेन में भी किराया में पचास प्रतिशत रियायत देना चाहिए। किसानों का कहना था कि सब्जी का उत्पादन इस समय सभी जगह हो रहा है। अगर वे दूसरे जगह सब्जी भेजेंगे तो उन्हें अच्छा दाम नहीं मिल पाएगा। ट्रेन से सब्जी भेजने पर काफी महंगा पड़ रहा है।

Hindi News / Chhindwara / Railway: रेलवे ने वापस लिया निर्णय, अब हफ्ते में एक दिन चलेगी यह ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.