छिंदवाड़ा

Railway: यात्रियों के लिए लापरवाह हुआ रेलवे, रूट डायवर्जन की नहीं दे रहा जानकारी

छिंदवाड़ा रेलवे को लिखित आदेश का इंतजार, नहीं पहुंचा कोई मैसेज

छिंदवाड़ाDec 14, 2022 / 05:15 pm

ashish mishra

छिंदवाड़ा. रेलवे यात्रियों को लेकर लापरवाह हो गया है। रेलवे मंडलों में तालमेल की भी भारी कमी दिख रही है। पातालकोट एक्सप्रेस के रूट डायवर्जन को लेकर मंगलवार को भी कोई लिखित आदेश मॉडल रेलवे स्टेशन प्रबंधन छिंदवाड़ा को नहीं मिला। जबकि रिजर्वेशन सिस्टम के अनुसार 13, 14, 15, 16, 18, 19 दिसंबर को पातालकोट एक्सप्रेस(14623) का रूट डायवर्ट रहेगा। यह ट्रेन छिंदवाड़ा, भोपाल, मथुरा पहुंचने के बाद डायवर्ट होगी और अलवर, रेवाड़ी, अस्थल बोहर से रोहतक होते हुए फिरोजपुर जाएगी। उपरोक्त तिथि पर पातालकोट एक्सप्रेस दिल्ली सफरदगंज, शकूरबस्ती, नांगलोई, बहादुरगढ़ रेलवे स्टेशन से होकर नहीं गुजरेगी। बता दें कि प्रतिदिन पातालकोट एक्सप्रेस का परिचालन छिंदवाड़ा, इटारसी, भोपाल, मथुरा, दिल्ली सफदरगंज से रोहतक होते हुए फिरोजपुर तक होता है। इसी रूट से पातालकोट एक्सप्रेस(14624) वापस भी आती है। हालांकि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चलते रूट डायवर्ट किया जा रहा है। जिसकी जानकारी नहीं दी जा रही है। रेलवे यात्रियों को बिना बताए रूट डायवर्ट कर रहा है। बीते दिन ऐसा ही किया गया और अभी भी ऐसी ही स्थिति है।रेलवे के विभिन्न विभागों एवं मंडलों में तालमेल न होने की वजह से बीते दिन छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन प्रबंधन को इसकी जानकारी नहीं दी गई और न अब दी गई है। ट्रेन में रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों को भी कोई मैसेज नहीं भेजा जा रहा है। ऐसे में ट्रेन से दिल्ली तक रिजर्वेशन कराने वाले यात्री मथुरा पहुंचने के बाद परेशान हो रहे हैं। उन्हें दूसरी ट्रेन या फिर निजी साधन से दिल्ली जाना पड़ रहा है। मंगलवार को भी रेलवे ने किसी भी यात्री को रूट डायवर्जन का मैसेज नहीं भेजा।
यात्रियों के साथ रेलवे का गलत बर्ताव
पातालकोट एक्सप्रेस में छिंदवाड़ा से कई यात्री दिल्ली की यात्रा करते हैं। रूट डायवर्जन की जानकारी न देने की वजह से यात्रियों को मथुरा रेलवे स्टेशन पर ही उतार दिया जा रहा है। यात्रियों का कहना है कि रेलवे को पहले ही यह जानकारी देनी चाहिए। पातालकोट एक्सप्रेस आधी रात में मथुरा पहुंचती है।
इनका कहना है…
रूट डायवर्जन को लेकर जानकारी भेजी गई थी। अगर ऐसा नहीं हुआ है तो मै दिखवाता हूं।
रविश कुमार, सीनियर डीसीएम, दपूमरे

Hindi News / Chhindwara / Railway: यात्रियों के लिए लापरवाह हुआ रेलवे, रूट डायवर्जन की नहीं दे रहा जानकारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.