छिंदवाड़ा

Railway: रेलवे ने किस रेलमार्ग पर इलेक्ट्रिक कार्य पूरा करने दिया लक्ष्य, पढ़ें पूरी खबर

लक्ष्य फरवरी 2020 दिया है।

छिंदवाड़ाJan 02, 2020 / 11:32 am

ashish mishra

Railway: रेलवे ने किस रेलमार्ग पर इलेक्ट्रिक कार्य पूरा करने दिया लक्ष्य, पढ़ें पूरी खबर

छिंदवाड़ा. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल ने रेल विकास निगम को छिंदवाड़ा से नागपुर रेल परियोजना का अंतिम खंड भंडारकुंड से भिमालगोंदी रेलमार्ग पर इलेक्ट्रिक कार्य को पूरा करने का लक्ष्य फरवरी 2020 दिया है। सूत्रों की मानें तो रेलवे द्वारा छिंदवाड़ा से नागपुर तक ट्रेन का परिचालन इलेक्ट्रिक इंजन से करने की योजना है। ऐसे में रेलवे यह चाह रही है कि जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक कार्य भी पूरा हो जाए। लक्ष्य के अनुसार निगम द्वारा भंडारकुंड से भिमालगोंदी रेलमार्ग पर कार्य शुरु भी कर दिया गया है। फाउंडेशन कार्य जोर-शोर से चल रहा है। गौरतलब है कि छिंदवाड़ा से नागपुर रेल परियोजना के साथ ही इलेक्ट्रिक कार्य भी चार खंडों में किया जा रहा है। रेल विकास निगम ने छिंदवाड़ा से भंडारकुंड, इतवारी से केलोद एवं केलोद से भिमालगोंदी तक रेलमार्ग पर इलेक्ट्रिक कार्य पूरा कर लिया है। बीते 13 दिसंबर को कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी(सीआरएस) द्वारा इसका निरीक्षण भी किया गया था। हालांकि सीआरएस ने अभी इलेक्ट्रिक कार्यों को अप्रूव नहीं किया है।

दो माह में कार्य पूरा करना बड़ी चुनौती
भंडारकुंड से भिमालगोंदी कुल 20 किमी रेलमार्ग घाट सेक्शन में आता है। इस सेक्शन में इलेक्ट्रिक कार्य दो माह में पूरा करना रेल विकास निगम के लिए बड़ी चुनौती है। अधिकारियों का कहना है कि हमारा प्रयास है कि लक्ष्य के अनुसार कार्य समय पर पूरा हो जाए। हालांकि कार्यों में बारिश रुकावट बन रही है। वहीं दूसरी तरफ भंडारकुंड से भिमालगोंदी के बीच ब्रिज नंबर 83 पर रिटर्निंग वॉल का कार्य भी बारिश की वजह से तेज गति से नहीं हो पा रहा है। गेज कन्वर्जन अधिकारियों का कहना है कि जमीन के नीचे का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।

Hindi News / Chhindwara / Railway: रेलवे ने किस रेलमार्ग पर इलेक्ट्रिक कार्य पूरा करने दिया लक्ष्य, पढ़ें पूरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.