रेलवे निर्माण कार्यों के चलते हो रही है समस्या
रेलवे द्वारा इस समय प्रदेश एवं देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी की वजह से ट्रेन आए दिन निरस्त हो रही हैं। पिछले 8 माह में 7 से अधिक बार वाया छिंदवाड़ा से चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस, पेंचवैली एक्सप्रेस, नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, रीवा-इतवारी एक्सप्रेस निरस्त हो चुकी है।
रेलवे द्वारा इस समय प्रदेश एवं देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसी की वजह से ट्रेन आए दिन निरस्त हो रही हैं। पिछले 8 माह में 7 से अधिक बार वाया छिंदवाड़ा से चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस, पेंचवैली एक्सप्रेस, नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस, रीवा-इतवारी एक्सप्रेस निरस्त हो चुकी है।
इस वजह से नागपुर-शहडोल रहेगी निरस्त
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत शहडोल-न्यू कटनीमल्टीप्ल लाइन रेल खंड पर उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोडऩे का कार्य किया जाना है। इसी के चलते 27 अगस्त से 5 सितंबर तक नागपुर-शहडोल(11201) एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं 28 अगस्त से 6 सितंबर तक शहडोल-नागपुर(11202) एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत शहडोल-न्यू कटनीमल्टीप्ल लाइन रेल खंड पर उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोडऩे का कार्य किया जाना है। इसी के चलते 27 अगस्त से 5 सितंबर तक नागपुर-शहडोल(11201) एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। वहीं 28 अगस्त से 6 सितंबर तक शहडोल-नागपुर(11202) एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
पैसेंजर ट्रेन को जबलपुर तक करने की दरकार
छिंदवाड़ा से जबलपुर होते हुए शहडोल तक प्रतिदिन एक ट्रेन की सुविधा है। वहीं हफ्ते में चार दिन वाया छिंदवाड़ा होते हुए रीवा-इतवारी एक्सप्रेस का परिचालन होता है। इसके अलावा दो पैसेंजर ट्रेन छिंदवाड़ा से नैनपुर तक ही चल रही है। एक्सप्रेस ट्रेन आए दिन निरस्त हो रही है। जबकि छिंदवाड़ा से काफी संख्या में प्रतिदिन लोग जबलपुर जाते हैं और शाम को वापस आते हैं। ट्रेनों की सुविधा न होने से उन्हें बसों पर निर्भर होना होता है। इससे यात्रियों को दिक्कत होती है। अगर छिंदवाड़ा से नैनपुर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को जबलपुर तक चलाया जाता तो यात्रियों की काफी समस्या सुलझ जाती।
छिंदवाड़ा से जबलपुर होते हुए शहडोल तक प्रतिदिन एक ट्रेन की सुविधा है। वहीं हफ्ते में चार दिन वाया छिंदवाड़ा होते हुए रीवा-इतवारी एक्सप्रेस का परिचालन होता है। इसके अलावा दो पैसेंजर ट्रेन छिंदवाड़ा से नैनपुर तक ही चल रही है। एक्सप्रेस ट्रेन आए दिन निरस्त हो रही है। जबकि छिंदवाड़ा से काफी संख्या में प्रतिदिन लोग जबलपुर जाते हैं और शाम को वापस आते हैं। ट्रेनों की सुविधा न होने से उन्हें बसों पर निर्भर होना होता है। इससे यात्रियों को दिक्कत होती है। अगर छिंदवाड़ा से नैनपुर चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को जबलपुर तक चलाया जाता तो यात्रियों की काफी समस्या सुलझ जाती।
मई से अब तक कई बार निरस्त हुई ट्रेन
बीते 9 माह में कई बार रीवा-इतवारी एवं नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस निरस्त हो चुकी है। बीते तीन माह की बात करें तो इतवारी रेलवे स्टेशन पर एलएचएस पुशिंग का कार्य के चलते 8 से 10 मई तक नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस एवं 9 से 11 मई तक शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस को रद्द किया गया था। इसके बाद फिर से 19 से 30 मई तक नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस एवं 20 से 31 मई तक शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द हुई थी। इतवारी-रीवा एक्सप्रेस एवं रीवा-इतवारी एक्सप्रेस भी निरस्त रही। इसके पश्चात बिलासपुर जोन में रेल कार्य के चलते नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस को 12 से 20 जून तक निरस्त कर दिया गया। नागपुर-शहडोल(11201) एक्सप्रेस 12 जून से 20 जून तक एवं शहडोल-नागपुर(11202) एक्सप्रेस 13 जून से 21 जून तक निरस्त कर दी गई थी।
बीते 9 माह में कई बार रीवा-इतवारी एवं नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस निरस्त हो चुकी है। बीते तीन माह की बात करें तो इतवारी रेलवे स्टेशन पर एलएचएस पुशिंग का कार्य के चलते 8 से 10 मई तक नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस एवं 9 से 11 मई तक शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस को रद्द किया गया था। इसके बाद फिर से 19 से 30 मई तक नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस एवं 20 से 31 मई तक शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द हुई थी। इतवारी-रीवा एक्सप्रेस एवं रीवा-इतवारी एक्सप्रेस भी निरस्त रही। इसके पश्चात बिलासपुर जोन में रेल कार्य के चलते नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस को 12 से 20 जून तक निरस्त कर दिया गया। नागपुर-शहडोल(11201) एक्सप्रेस 12 जून से 20 जून तक एवं शहडोल-नागपुर(11202) एक्सप्रेस 13 जून से 21 जून तक निरस्त कर दी गई थी।
ये ट्रेनें हुई हैं निरस्त
रीवा-इतवारी(11756) एक्सप्रेस-13,15, 16 एवं 18 अगस्त को भी निरस्त रहेगी।
इतवारी-रीवा(11755) एक्सप्रेस-14, 16, 17 एवं 19 अगस्त को निरस्त है।
नागपुर-शहडोल (11201)एक्सप्र्रेस-14 से 19 अगस्त तक निरस्त है।
शहडोल-नागपुर(11202) एक्सप्रेस-15 से 20 अगस्त तक निरस्त है।
नागपुर-शहडोल(11201)एक्सप्रेस-21 से 26 अगस्त तक निरस्त है।
शहडोल-नागपुर(11202) एक्सप्रेस-28 अगस्त से 6 सितंबर निरस्त है।
नागपुर-शहडोल(11201) एक्सप्रेस-27 अगस्त से 5 सितंबर तक निरस्त है।
रीवा-इतवारी(11756) एक्सप्रेस-13,15, 16 एवं 18 अगस्त को भी निरस्त रहेगी।
इतवारी-रीवा(11755) एक्सप्रेस-14, 16, 17 एवं 19 अगस्त को निरस्त है।
नागपुर-शहडोल (11201)एक्सप्र्रेस-14 से 19 अगस्त तक निरस्त है।
शहडोल-नागपुर(11202) एक्सप्रेस-15 से 20 अगस्त तक निरस्त है।
नागपुर-शहडोल(11201)एक्सप्रेस-21 से 26 अगस्त तक निरस्त है।
शहडोल-नागपुर(11202) एक्सप्रेस-28 अगस्त से 6 सितंबर निरस्त है।
नागपुर-शहडोल(11201) एक्सप्रेस-27 अगस्त से 5 सितंबर तक निरस्त है।